आप ने सरकारी स्कूलों की बदहाली पर लगाई चित्र प्रदर्शनी

अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी ने बदहाल सरकारी स्कूलों की स्थिति पर प्रदर्शनी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:45 PM (IST)
आप ने सरकारी स्कूलों की बदहाली पर लगाई चित्र प्रदर्शनी
आप ने सरकारी स्कूलों की बदहाली पर लगाई चित्र प्रदर्शनी

फोटो- 15 एएलएमपी 13

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी ने बदहाल सरकारी स्कूलों की स्थिति पर चित्र प्रदर्शनी लगाई। इसके माध्यम से पार्टी ने लोगों को सरकारी स्कूलों की हकीकत बताई। पार्टी ने कहा है कि शिक्षा, पार्टी की प्राथमिकताओं में है, इसके लिए पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी।

विदित हो कि पूर्व में पार्टी ने जनता से अपील की गई थी कि वह अपने-अपने क्षेत्र के बदहाल स्कूलों की फोटो पार्टी कार्यालय को प्रेषित करें, इसमें जनता द्वारा उन्हें फोटो भेजी गई। इसकी प्रदर्शनी शुक्रवार को पार्टी ने माल रोड स्थित चौघानपाटा में लगाई।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने उत्तराखंड के स्कूलों की इस स्थिति की घोर निदा की। कहा कि प्रदेश की आती-जाती सरकारें 20 सालों में शिक्षा के स्तर और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में पूर्णतया विफल रही हैं, जो की सभी के लिए शर्म की बात है। कहा कि अनेक स्कूल खस्ताहाल हैं तो कहीं शौचालय व पेयजल व्यवस्था ही नहीं है। विज्ञान लैब है तो जरूरी उपकरण नहीं हैं। ऐसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक आनंद सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की घटती संख्या पर सवाल खड़ किए। कहा कि जब दिल्ली की सरकार पांच सालों में सरकारी स्कूलों की काया पलट कर सकती है, तो हमारे उत्तराखंड के स्कूलों को ठीक क्यों नही किया जा सकता। इस अवसर पर मनोज गुप्ता,आशीष जोशी,आनंद सिंह बिष्ट,संजय पांडे,अखिलेश टम्टा, दयाकिशन कांडपाल,दीप चंद्र लोहनी, एनएल साह,खलील अहमद, भुवन चंद्र जोशी,नलिन लोहनी,प्रकाश कांडपाल,रोहित सिंह,सुमित टम्टा, नीरज सिंह, दानिश कुरैशी, सुधीर,नवीन चंद्र , रितेश कुमार,दर्शन जोशी आदि मौजूद रहे।

-----------

chat bot
आपका साथी