अनियमितता की जांच को जल्द हो कमेटी का गठन

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्र संघ पदाधिकारियों ने एसएसजे परिसर निदेशक को ज्ञापन देकर स्ववित्त पोषित कक्षाओं के संचालन में धांधली की जांच की मांग की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:16 PM (IST)
अनियमितता की जांच को जल्द हो कमेटी का गठन
अनियमितता की जांच को जल्द हो कमेटी का गठन

अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर के छात्र संघ पदाधिकारियों ने एसएसजे परिसर निदेशक को ज्ञापन देकर स्ववित्तपोषित बीएससी कक्षाओं के संचालन में धांधली की जांच किए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षाें से बीएससी की स्ववित्तपोषित कक्षाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें अनेकों अनियमितताएं आ रही हैं। कक्षाओं के संचालन को धनराशि इन कक्षाओं को चलाने के लिए छात्र-छात्राओं से ली जा रही है। उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। छात्र संघ पदाधिकारियों ने इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने मांग उठाई है कि स्ववित्तपोषित कक्षाओं को बंद कर रेगुलर कक्षाओं में 100-100 सीटें संचालित की जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह भी कहा है कि यदि समय रहते इस धांधली के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र-छात्राओं को आंदोलन के बाध्य होना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी परिसर प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में महासचिव नवीन कनवाल, उपाध्यक्ष मेघा डसीला, कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी, उपाध्यक्ष अरविंद बोहरा व उपसचिव दीपक तिवारी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी