अल्मोड़ा में 4913 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार चरम पर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:46 PM (IST)
अल्मोड़ा में 4913 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ
अल्मोड़ा में 4913 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार चरम पर है। बुधवार को जिले में 210 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सक्रिय कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1371 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना से जंग जीतकर अब तक जिले में 4913 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बुधवार को विकासखंड लमगड़ा में 31, सल्ट 10, ताड़ीखेत 13, धौलादेवी 20, ताकुला 37, भैसियाछाना व धौलादेवी में दो-दो, रानीखेत नगर 21, हवालबाग 6, सोमेश्वर 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 58 केस अल्मोड़ा नगर व उसके आसपास के क्षेत्रों से हैं। इनमें चौघानपाटा, राजपुरा, चंपानौला, धारानौला, खत्याड़ी, चीनाखान, खोल्टा, रानीधारा, दुगालखोला, स्यालीधार, कसार देवी, पपरशैली, पोखरखाली, पुलिस लाइन, नरसिंहबाड़ी, मकीड़ी, कर्नाटक खोला, पांडेखोला, जाखनदेवी, सरकार की आली, लोअर माल रोड, शैल आदि स्थान शामिल हैं। वहीं, सात कोरोना पॉजिटिव दूसरे प्रदेशों व जिलों से आए प्रवासियों में से हैं। इन सभी के स्वैब नमूने लोधिया बैरियर पर लिए गए थे। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6341 पहुंच गई है। वहीं सक्रिय कोरोना संक्रमित 1371 हो गए हैं। बुधवार को जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई। जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 56 पहुंच गया है। इधर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि सोमेश्वर के माला गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बताया कि ग्राम माला के पूरब के धनतोली धार, पश्चिम के पनाड़ चौराहा, उत्तर के बारात घर माला एवं दक्षिण के गुडेडी गधेरा आवागमन हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वहीं माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी समारोह पर प्रतिबंध रहेगा।

chat bot
आपका साथी