रानीखेत में जांची जाएंगी 44968 उत्तर पुस्तिकाएं

संवाद सहयोगी रानीखेत उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू हो ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:30 AM (IST)
रानीखेत में जांची जाएंगी 44968 उत्तर पुस्तिकाएं
रानीखेत में जांची जाएंगी 44968 उत्तर पुस्तिकाएं

संवाद सहयोगी, रानीखेत : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू हो गया है। उपमंडल के मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में विभिन्न केंद्रों से पहुंची हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 44968 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। इससे पूर्व परीक्षकों की कार्यशाला हुई। इसमें मूल्यांकन की बारीकियां बताई गई।

मिशन इंटर कॉलेज में शनिवार को मूल्यांकन से पूर्व परीक्षकों, उपप्रधान परीक्षकों व अंकेक्षकों की कार्यशाला हुई। उपनियंत्रक एवं प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने बताया कि शनिवार से चार मई तक मिशन कॉलेज में हाईस्कूल की 10633 तथा इंटर की 34335 उत्तर पुस्तिकाएं यहां जाची जाएंगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकन के लिए 160 परीक्षक, उपप्रधान परीक्षक व अंकेक्षक तैनात किए गए हैं। हाईस्कूल की तीन व इंटर की दस टेबल लगाई गई हैं। उप नियंत्रक सुनील मसीह,मास्टर ट्रेनर वीके सिंह, गौरव भट्ट व एचके अग्रवाल ने इन्हें प्रपत्र भरने व पुस्तिकाओं को सावधानीपूर्वक जाचने के निर्देश दिए। बाद में प्रोजेक्टर के जरिये भी अहम जानकारी दी गई। इस मौके पर बोर्ड पर्यवेक्षक पूर्णचंद्र शुक्ला, रोजी नैयर, मीरा नेगी, बीना नेगी, संजय दास, मनोज जोसेफ, दीपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी