अल्मोड़ा में महिला में पाए गए डेंगू के लक्षण, जिला अस्पताल में भर्ती

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: सर्दी की दस्तक के बाद भी डेंगू का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 02:23 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 02:23 PM (IST)
अल्मोड़ा में महिला में पाए गए डेंगू के लक्षण, जिला अस्पताल में भर्ती
अल्मोड़ा में महिला में पाए गए डेंगू के लक्षण, जिला अस्पताल में भर्ती

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: सर्दी की दस्तक के बाद भी डेंगू का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल में डेंगू का एक मामला सामने आया। बरेली से अल्मोड़ा पहुंची एक महिला के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसमें डेंगू के लक्षण पाए है।

मोहल्ला जाखन देवी निवासी गीता देवी (36) पत्नी भुवन चंद्र बीते कुछ दिनों पूर्व बरेली गई थी। इस दौरान उसे तीन सप्ताह बरेली में रहना पड़ा। जिसके बाद वह गुरुवार को वापस अल्मोड़ा पहुंची। घर पहुंचने पर दो दिन बाद उसे बुखार आग गया और उसका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने लगा। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर महिला के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसकी खून की जांच करवाई। डॉ. आरसी पंत ने बताया कि जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए है। डेंगू की पुष्टि के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल से एलाइजा टेस्ट करवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी