1880 मतदाता आज चुनेंगे अपनी पालिकाध्यक्ष

संवाद सहयोगी, रानीखेत : नवगठित रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका के चुनाव के मद्देनजर मतदान क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:55 PM (IST)
1880 मतदाता आज चुनेंगे अपनी पालिकाध्यक्ष
1880 मतदाता आज चुनेंगे अपनी पालिकाध्यक्ष

संवाद सहयोगी, रानीखेत : नवगठित रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका के चुनाव के मद्देनजर मतदान को कुछ ही समय शेष है। 1880 मतदाता मतदान कर भावी पालिकाध्यक्ष चुनेंगे। मतपेटियों में कैद भावी चेयरमैन के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा। इधर मतदान की पूर्व संध्या पर सीओ व कोतवाल के निर्देशन में सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने चिलियानौला में फ्लैग मार्च किया। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का आह्वान करते हुए तीनों मतदान केंद्रों व सातों बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

रविवार को रानीखेत चिलियानौला पालिका के नए बोर्ड गठन को पहली बार चुनाव होना है। शनिवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना व सीओ वीर सिंह ने जिला मुख्यालय व स्थानीय कोतवाली में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए कर्तव्यनिष्ठा से दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई। बाद में तहसील मुख्यालय से पोलिंग पार्टियों व पुलिस कर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। तहसीलदार नीतेश डागर ने मतदान कार्मिकों को दिशा निर्देश दिए।

=================

छावनी बना चिलियानौला

सीओ वीर सिंह की अगुवाई में कोतवाल नारायण सिंह के साथ दो इंस्पेक्टर मुस्तैद कर दिए गए हैं। 16 एसआइ, 4 हेड कांस्टेबल, 43 पुरुष व 11 महिला कांस्टेबल, 23 होमगाड तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ डेढ़ सेक्शन पीएससी तैनात कर दी गई है। कुल 150 सशस्त्र पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर लगाए गए हैं।

===============

एक नजर में रानीखेत चिलियानौला पालिका

= कुल वार्ड : 07

= कुल आबादी : 5100

= मतदाता : 1880 (महिलाएं 951, पुरुष 929)

= जातिगत आकड़ा : (595 अनुसूचित, 10 अनुसूचित जनजाति, 38 ओबीसी व 1237 सामान्य)

chat bot
आपका साथी