जिले के 10 माध्यमिक विद्यालयों को मिले जीव विज्ञान प्रवक्ता

अल्मोड़ा जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को लंबे अरसे बाद जीव विज्ञान के प्रवक्ता मिल गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:10 PM (IST)
जिले के 10 माध्यमिक विद्यालयों को मिले जीव विज्ञान प्रवक्ता
जिले के 10 माध्यमिक विद्यालयों को मिले जीव विज्ञान प्रवक्ता

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को लंबे अरसे बाद जीव विज्ञान के प्रवक्ता मिल गए हैं। इससे विद्यार्थियों को जल्द ही राहत मिल सकेगी। इन विद्यालयों के शिक्षक अभिभावक संघ, विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंधन विकास समिति लंबे समय से इन रिक्त पदों पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति किए जाने की मांग उठा रहे थे।

लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सचिव की ओर से प्रवक्ताओं की नियुक्ति की सूची जारी कर दी है। इसके तहत जिले के 10 विद्यालयों में जीव विज्ञान प्रवक्ता की तैनाती की गई है। इन विद्यालयों में राजकीय इंटर कालेज कुलांटेश्वर, राजकीय इंटर कालेज रैंगल, राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग, राजकीय इंटर कालेज देवीथल, राजकीय इंटर कालेज गुरुड़ाबाज, राजकीय इंटर कालेज दूनागिरी, राजकीय इंटर कालेज शहरफाटक, राजकीय इंटर कालेज नार्गाजुन व राजकीय इंटर कालेज महरौली शामिल हैं। इन शिक्षकों से 15 दिनों के भीतर तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद ने बताया कि जल्द ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी