आजमगढ़ में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

मार्टिनगंज के दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित बनगांव निवासी अजय राजभर पुत्र कामता राजभर (23) गांव के ही सेमरी पोखरी पर कटिया से मछली मारने के लिए गया था।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:12 PM (IST)
आजमगढ़ में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा
आजमगढ़ में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

आजमगढ़, जेएनएन। मार्टिनगंज के दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित बनगांव निवासी अजय राजभर पुत्र कामता राजभर (23) गांव के ही सेमरी पोखरी पर कटिया से मछली मारने के लिए गया था। शुक्रवार को करीब तीन बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जानकारी होते ही परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजन उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मार्टीनगंज कर लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर पड़ा रहा तो सूचना के बाद मौके पर थाना दीदार गंज की पुलिस ने पहुंचकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भिजवा दिया। मृतक के पांच भाई-बहन हैं, वहीं मृतक की पत्नी मंजू का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो बच्चे शिवम (3), लक्की (7माह) हैं। परिजनाें के अनुसार मृतक ही परिवार का एक मात्र रोजी रोटी का सहारा था।

chat bot
आपका साथी