घर बैठे कर सकेंगे स्पीड पोस्ट व मनीआर्डर, बुजुर्गो और महिलाओं को मिलेगा अधिक लाभ

डाक घर से पैसा निकलने और स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री और मनीआर्डर करने के लिए अब आपको चक्कर नहीं लगाना होगा। डाक सेवक यह सुविधा बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए आपके दरवाजे पर देंगे।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 07:03 AM (IST)
घर बैठे कर सकेंगे स्पीड पोस्ट व मनीआर्डर, बुजुर्गो और महिलाओं को मिलेगा अधिक लाभ
घर बैठे कर सकेंगे स्पीड पोस्ट व मनीआर्डर, बुजुर्गो और महिलाओं को मिलेगा अधिक लाभ

वाराणसी [कृष्ण बहादुर रावत]। डाक घर से पैसा निकलने और स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और मनीआर्डर करने के लिए अब आपको  चक्कर नहीं लगाना होगा। डाक सेवक यह सुविधा बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए आपके दरवाजे पर देंगे। पश्चिम मंडल के डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि कहीं आने-जाने में असमर्थ वृद्ध और महिलाओं के लिए यह सुविधा बहुत काम आएगी। इसके लिए डिवाइस आ गए हैं और डाक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। नई व्यवस्था के तहत क्षेत्र में डाक वितरण करने वाले डाक सेवक के पास  मोबाइल होगा जिस पर आपको कॉल करनी होगी।

कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और मनीआर्डर सुविधा वाले डाकघर कम होते हैं। इस कारण ऐसे काम के लिए ग्रामीणों को शहर आना होता है। इसमें उनका धन व  समय अधिक लगता है। वहीं नई सेवा से उन युवकों को अधिक फायदा होगा जो नौकरी के लिए आवेदन स्पीड पोस्ट से करना चाहते हैं। इन सेवाओं  से डाक विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी