भदोही में स्वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस मेंं सफर कर रही महिला की अस्‍पताल ले जाते समय मौत

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल खंड पर स्वतंत्रता सेनानी में सफर कर रही 50 वर्षीय महिला कविता लाल पत्नी स्वर्गीय सतीश कुमार निवासी हरिपट्टी मधुबनी बिहार की मौत हो गई। मृतक महिला अपने भाई शम्भूलाल पुत्री अर्चना कुमारी नातिन रितू कुमारी के साथ कानपुर जा रही थीl

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:05 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:05 PM (IST)
भदोही में स्वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस मेंं सफर कर रही महिला की अस्‍पताल ले जाते समय मौत
मधुबनी थाना क्षेत्र के हरीपट्टी निवासी कविता देवी परिवार के साथ कानपुर में रहती थी।

भदोही, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल खंड पर स्वतंत्रता सेनानी में सफर कर रही 50 वर्षीय महिला कविता लाल पत्नी स्वर्गीय सतीश कुमार निवासी हरिपट्टी, मधुबनी, बिहार की मौत हो गई। मृतक महिला अपने भाई शम्भूलाल, पुत्री अर्चना कुमारी, नातिन रितू कुमारी के साथ कानपुर जा रही थीl

मधुबनी थाना क्षेत्र के हरीपट्टी निवासी कविता देवी परिवार के साथ कानपुर में रहती थी। कुछ दिन पहले किसी काम से बिहार गई थी। वापस कानपुर जाने के लिए रविवार को मधुबनी से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई, सोमवार को सुबह ट्रेन जब वाराणसी से आगे बढ़ी इस दौरान अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इसकी सूचना ज्ञानपुर स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस को दी गईl ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर रेलवे  पुलिस ने महिला को किसी तरह ट्रेन से नीचे उतारकर अस्पताल ले गई। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। चिकित्सकोंं ने उसे मृत घोषित कर दिया l महिला की अचानक हुई मौत से साथ में सफर कर रहे परिजनोंं का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
पहले से बीमार थी महिला
परिजनों ने बताया कि महिला का इलाज पहले से ही चल रहा था, उस समय महिला को खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। घटना की जानकारी ट्रेन के टीटीई दी गयी। इसके बाद ज्ञानपुर रोड स्टेशन मास्टर से सम्पर्क कर जानकारी दी गई। ट्रेन के पहुंचने पर एम्बुलेंस से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया जहां डाक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
 
chat bot
आपका साथी