जौनपुर में मार्निंंग वाक करते समय पहले नाम पूछा फ‍िर गोली मारकर फरार हो गए बाइक सवार बदमाश

बक्शा थाना क्षेत्र के मई बाजार के समीप सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 55 वर्षीय अखिलेश यादव ठेकेदार की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे की है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:07 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:07 AM (IST)
जौनपुर में मार्निंंग वाक करते समय पहले नाम पूछा फ‍िर गोली मारकर फरार हो गए बाइक सवार बदमाश
अखिलेश यादव ठेकेदार की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

जौनपुर, जागरण संवाददाता। जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ की शुक्रवार की सुबह गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस दौरान नाम पूछकर बाइक सवार बदमाशों में सीने पर गोली चला दी। 

बक्शा थाना क्षेत्र के मई बाजार के समीप सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 55 वर्षीय अखिलेश यादव ठेकेदार की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे की है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सदर रणविजय सिंह सहित आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद परिजन शव उठाकर घर लेकर चले गए। परिजनों के अनुसार मृतक ब्याज पर रुपये देता था।

थाना क्षेत्र के बरपुर गांव निवासी अखिलेश यादव रोज की तरह अपने बड़े भाई योगेश यादव के साथ सुबह टहलने निकले थे। वे घर से करीब पांच सौ मीटर दूर मई चौराहे से दक्षिण टहल कर वापस आ रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार चालक हेलमेट लगाए हुए आकर रुका और पीछे बैठे गमछे से मुंह बांधे बदमाश ने नमस्ते करते हुए अखिलेश का नाम पूछा। अखिलेश के नाम बताते ही पीछे बैठे बदमाश ने सीने पर गोली मार दी। जमीन पर गिरते ही बदमाश नौपेड़वा की तरफ भाग निकले। सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन चीख पुकार के बीच शव को लेकर घर पहुंच गए।

वारदात की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। थोड़ी ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर सहित महराजगंज, बदलापुर, सिकरारा, सरायख्वाजा सहित आधा दर्जन थानों की फोर्स पहुंच गई। मल्हनी विधायक लकी यादव, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव सहित सैकड़ों की भीड़ ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाते- बुझाते ढांढस देते रहे। वहीं वारदात के बाद पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी