कोहरे में कहां रुकी है ट्रेन एसएमएस से मिलेगी जानकारी, एक घंटे लेट होने पर आइआरसीटीसी बताएगा ट्रेन की लोकेशन

ठंड के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्रियों को होने वाली परेशानियों से दूर करने के लिए रेलवे ने नया फार्मूला तैयार किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:39 PM (IST)
कोहरे में कहां रुकी है ट्रेन एसएमएस से मिलेगी जानकारी, एक घंटे लेट होने पर आइआरसीटीसी बताएगा ट्रेन की लोकेशन
कोहरे में कहां रुकी है ट्रेन एसएमएस से मिलेगी जानकारी, एक घंटे लेट होने पर आइआरसीटीसी बताएगा ट्रेन की लोकेशन

चंदौली, जेएनएन। ठंड के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्रियों को होने वाली परेशानियों से दूर करने के लिए रेलवे ने नया फार्मूला तैयार किया है। ट्रेन एक घंटे से अधिक लेट होती है तो इसकी सूचना एसएमएस के जरिए यात्रियों दी जाएगी। ट्रेन की लोकेशन बताई जाएगी और कितनी देर में निश्चित स्टेशन पर पहुंचने का अनुमान है, इसकी भी सूचना पहुंचेगी। इससे यात्रियों को स्टेशन पर आकर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

ठंड के मौसम में कोहरा होने की वजह से ट्रेनें विलंब से चलती हैं। ट्रेनों की सही लोकेशन न मिलने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। ठिठुरते यात्री प्लेटफार्मों पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करते हैं लेकिन यात्रियों को यह पता नहीं चल पाता कि ट्रेन कहां है और कब तक स्टेशन पर पहुंचेगी। यात्रियों की इस समस्या का समाधान रेलवे ने खोज निकाला है। हालांकि अभी कोहरे का असर नहीं है लेकिन रेलवे अभी से तैयारी में जुट गया है। अब अगर कोहरे के कारण ट्रेन एक घंटे से अधिक लेट होती है तो इसकी सूचना एसएमएस के जरिए यात्रियों को दी जाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सभी रेल अधिकारियों को आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवेज केटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन) के माध्यम से लेट होने वाली ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को देनी के निर्देश दिए हैं। रेल अधिकारियों की माने तो स्टेशन पर यात्रियों को इंतजार न करना पड़े, इसके लिए उन्हें एसएमएस के जरिए ट्रेन की लोकेशन बताई जाएगी और कितनी देर में निश्चित स्टेशन पर पहुंचने का अनुमान है, इसकी भी सूचना दी जाएगी। इस व्यवस्था के बाद यात्रियों को स्टेशन पर आकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी