whats app ने लापता बच्‍चे को माता-पिता से मिलाया, सोनभद्र में पशु चराने निकला बालक नदी किनारे भटका

कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला किशुनदेला जोत निवासी दिनेश चेरो का सात वर्षीय नवलेश दो दिन तक गायब रहने के बाद गुरुवार को अचानक पुलिस के व्हाट्सएप पर दिखाई दे दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:34 PM (IST)
whats app ने लापता बच्‍चे को माता-पिता से मिलाया, सोनभद्र में पशु चराने निकला बालक नदी किनारे भटका
whats app ने लापता बच्‍चे को माता-पिता से मिलाया, सोनभद्र में पशु चराने निकला बालक नदी किनारे भटका

सोनभद्र, जेएनएन। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला किशुनदेला जोत निवासी दिनेश चेरो का सात वर्षीय नवलेश दो दिन तक गायब रहने के बाद गुरुवार को अचानक पुलिस के व्हाट्सएप पर दिखाई दे दिया। इस मामले की तह में पुलिस पहुंची तो पता चला कि इसकी गायब होने की शिकायत मंगलवार को की गई थी।  

दरअसल, मंगलवार की सुबह नवलेश घर से गाय चराने के लिए निकला था। उसे लोगों ने अंतिम बार नदी में स्नान करते देखा था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। परिजनों को नदी किनारे उसका कपड़ा मिला तो बेचैनी और बढ़ गयी। परिजनों के मुताबिक इसकी सूचना कोन पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने इसके लिए अपराध शाखा के निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा की अगुवाई में टीम गठित की। बुधवार देर शाम कचनरवा टोला असनाबांध निवासी विजय कुशवाहा ने एक बालक की नग्न अवस्था की फोटो पुलिस मित्र ग्रुप में डालकर अज्ञात बच्चे के घूमने की जानकारी साझा की। पुलिस ने तत्काल सक्रियता बढ़ाई और उस बालक को रात्रि होने के कारण उसी गांव में सुरक्षित रखवा दिया। गुरुवार की सुबह ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक की पहचान नवलेश के रूप में हुई, जिसे उसके माता-पिता को बुलाकर सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी