वाराणसी नागरिक सुरक्षा की ओर से पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का स्‍वागत और परिचय बैठक

वाराणसी जिले में नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन केशव जालान तथा उप नियंत्रक नीरज मिश्रा द्वारा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का स्वागत एवं परिचय बैठक के माध्यम से उनके कार्यालय में किया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:09 PM (IST)
वाराणसी नागरिक सुरक्षा की ओर से पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का स्‍वागत और परिचय बैठक
पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी का स्वागत एवं परिचय बैठक के माध्यम से उनके कार्यालय में किया गया।

वाराणसी, जेएनएन। नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन केशव जालान तथा उप नियंत्रक नीरज मिश्रा द्वारा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी का स्वागत एवं परिचय बैठक के माध्यम से उनके कार्यालय में किया गया।

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा नागरिक सुरक्षा वाराणसी के वार्डन सेवा के संगठनात्मक ढांचे के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया कि पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न अवसरों एवं पर्व पर नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों का सहयोग लिया जाएगा तथा मुख्य रूप से शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों से भी उन्होंने आवश्यक सुझाव मांगे।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अनिल कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर चीफ वार्डन केशव जालान द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, चीफ वार्डन केशव जालान, डिवीजनल वार्डन संजय राय तथा निधि देव अग्रवाल ने भी प्रतिभाग किया

chat bot
आपका साथी