विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए खुली वेबसाइट, आनलाइन पंजीकरण 15 नवंबर तक

Vidyagyan entrance exam शिवनाडर फाउंडेशन ने इस वर्ष विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण आनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है। आनलाइन पंजीकरण 15 नवंबर तक कराया जा सकता है। यही नहीं इस वर्ष परीक्षा भी आनलाइन परीक्षा कराई जाएगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:29 AM (IST)
विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए खुली वेबसाइट, आनलाइन पंजीकरण 15 नवंबर तक
आनलाइन पंजीकरण 15 नवंबर तक कराया जा सकता है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी को देखते हुए शिवनाडर फाउंडेशन ने इस वर्ष विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण आनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है। आनलाइन पंजीकरण 15 नवंबर तक कराया जा सकता है। यही नहीं इस वर्ष परीक्षा भी आनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। ऐसे में भौतिक रूप में उपस्थित न हो कर "डिजिटल रूप में आनलाइन मोड" में आवेदक के अपने निवास के निकट जहां इंटरनेट कनेक्टविटी हो। वहां से अपने स्मार्ट फोन/लैपटॉप/डेस्कटाप के माध्यम से अपने फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र/आधार कार्ड को अपलोड कर परीक्षा परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।

आवेदित कक्षा की प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने एवं पंजीकरण के लिए आवेदक का नाम, माता एवं पिता का नाम, दादा का नाम, ग्राम, पोस्ट आफिस, विकास खण्ड, तहसील एवं जनपद का नाम, पिन कोड, जन्म तिथि, स्मार्ट फोन का नम्बर (जिस पर दूरभाष एवं एसएमएस आदि के माध्यम से सूचना का आदान प्रदान किया जा सके), अध्ययनरत कक्षा, विद्यालय का नाम एवं पता, फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड (फोन के माध्यम से अपलोड करने हेतु) सम्बधी विवरण विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में पंजीकरण करने हेतु तैयार रखें। स्मार्ट फोन के माध्यम से पंजीकरण पूर्ण होते ही फोन पर भी पंजीकरण अनुक्रमांक प्राप्त होगा जिसकी सहायता से ही आनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा अनुमन्य हो सकेगी।

विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा शिव नाडर फाउंडेशन के बैनर तले हर साल कई जिलों में कराई जाती है। इस परीक्षा में केवल परिषदीय स्कूलों के बच्चे ही प्रतिभाग करते हैं। जिसमें प्रत्येक जिले से चयनित 10 बच्चे जिन्हें कक्षा छह से 12 वीं तक शिक्षा, खाना रहना मुफ्त देने की जिम्मेदारी संस्था की होती है। इस बार संस्था द्वारा नियमों में परिवर्तन किया गया है अब इस प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक न्याय पंचायत के वही मेधावी छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर सकेंगे, जिन्होंने नियमित पूरे तीन सालों की पढ़ाई परिषदीय स्कूल से की हो और अपनी मेधा का परिचय दिया हो।

तीस मिनट की परीक्षा : तीस मिनट की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तरों में से एक सही उत्तर पर क्लिक कर उत्तर देना है। परीक्षा देने के लिये कृपया केवल 'एन्ड्रायड स्मार्ट फोन' और क्रोम ब्राउजर का प्रयोग करें। किसी ब्राउजर अथवा आपरेटिंग सिस्टम आइओएस का प्रयोग करने पर परीक्षा में कठिनाई आ सकती है।

पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें www.vidyagyan.in/admissions-2021 आनलाइन परीक्षा प्रक्रिया हेतु हेल्प लाइन के टोल फ्री नम्बर 1800-102-1784 (टोल फ्री) से भी सहायता ले सकते हैं।

प्रवेश हेतु पात्रता : यदि परिवार का होनहार विद्याज्ञान में प्रवेश हेतु पात्रता रखता है तो परीक्षा सम्बधी प्रक्रिया का विस्तृत विवरण विद्याज्ञान की 'वेबसाइट', से मार्ग-दर्शिका तथा 'विद्याज्ञान की हेल्प लाईन' 1800-102-1784 ( टोल फ्री) से भी उपलब्ध हो सकेगी। विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा से पूर्व परीक्षा प्रक्रिया का 'डेमो/अभ्यास' का अवसर विद्याज्ञान की वेबसाइट से भी प्राप्त होगा।

आय व निवास प्रमाणपत्र जरूरी : प्रारम्भिक 'आनलाइन डिजिटल' प्रवेश परीक्षा के श्रेष्ठ एवं सफल विद्यार्थियों में स्थान होने पर, विद्याज्ञान मुख्य परीक्षा से पूर्व विस्तृत आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ परिवारिक आय, निवास, शिक्षा, आयु, फोटोयुक्त राजकीय पहचान पत्र/ आधार कार्ड आदि समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन स्वतः ही अस्वीकार हो जायेगा। अतः, आवेदक परिवार सभी आवश्यक प्रमाण पत्र अभी से तैयार करा लें । आवेदन पत्र को स्वीकार करने अथवा निरस्त करने सम्बधी सम्पूर्ण अधिकार विद्याज्ञान में निहित हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु :

आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी।

-️आवेदक के परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपया से कम हो एवं 31 मार्च 2022 को आयु व पात्रता

-️कक्षा छह बालक हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 11 वर्ष

-️बालिका हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय/सहायता /मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय से कक्षा तीन एवं चार उत्तीर्ण कर कक्षा पांच में अध्ययनरत विद्यार्थी।

-️कक्षा 7 बालक हेतु न्यूनतम 11 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष

-️बालिका हेतु न्यूनतम 11 वर्ष एवं अधिकतम 13 वर्ष राजकीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय से कक्षा तीन, चार एवं कक्षा पांच उत्तीर्ण कर कक्षा छह में अध्ययनरत विद्यार्थी

डिजिटल परीक्षा : 11 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2021 के मध्य नियत, जिसकी सूचना पृथक से जारी होगी।

chat bot
आपका साथी