पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अगले 24 घंटों में पहुंचेगा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, जानिए कैसा रहेगा सप्‍ताह भर का मौसम

जम्‍मू कश्‍मीर में बर्फबारी और नई दिल्‍ली में हुई बारिश के बाद अब इसका असर पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 10:01 PM (IST)
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अगले 24 घंटों में पहुंचेगा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, जानिए कैसा रहेगा सप्‍ताह भर का मौसम
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अगले 24 घंटों में पहुंचेगा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, जानिए कैसा रहेगा सप्‍ताह भर का मौसम

वाराणसी, जेएनएन। जम्‍मू कश्‍मीर में बर्फबारी और नई दिल्‍ली में हुई बारिश के बाद अब इसका असर पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है। हालांकि इसकी स्थि‍ति इस समय मध्‍य उत्‍तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के आसपास बनी हुई है। उम्‍मीद है कि देर शाम तक इसका असर पूर्वांचल तक पहुंच जाएगा। जिसकी वजह से बादल और कोहरा भी बनने की संभावना है। चूंकि ऊपरी हवाओं का रुख इस समय पछुआ हो चुकी है लिहाजा बादल समय से आकर बूंदाबांदी भी करा सकते हैं। मगर असर काफी हद तक यहां पहुंचते पहुंचते खो देने की वजह से यह बिना बूंदाबांदी भी कराए निकल सकते हैं। हालांकि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो बूंदाबांदी की जद में पूर्वांचल भी आ सकता है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिम से आने वाले डिस्‍टर्बेंस का दौर जारी है। पहाड़ों में लगातार बर्फबारी और बारिश का दौर चल रहा है। बीते दिनों उड़ीसा से हवाओं का झोंका आने की वजह से पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का असर कम हुआ और तापमान में मामूली ताैर पर इजाफा हुआ था। मगर अब बादलों के पीछे चलने वाली ठंडी हवाओं के अाने का क्रम 24 घंटे में दोबारा शुरू होगा और दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही ठंड दोबारा अपना असर दिखाएगी। इसकी वजह से तापमान आगे तेजी से गिरेगा और गलन के साथ ही कोहरा और ओस की वजह से मौसमी दुश्‍वारियां भी सिर उठाएंगी। 

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री अधिक था। वहीं न्‍यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से पांच डिग्री अधिक रहा। वहीं आर्द्रता अधिकतम 90 अौर न्‍यूनतम 71 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में सुबह बादलों की सक्रियता मध्‍य उत्‍तर प्रदेश की ओर था हालांकि सामान्‍य गति से इसके सक्रिय होने की वजह से शुक्रवार की दोपहर बाद तक पूर्वांचल तक भी इसका असर आ सकता है। वहीं इसका असर अब धीरे धीरे कम भी हो रहा है। 

chat bot
आपका साथी