Weather Forecast : पूर्वांचल में एक बार फ‍िर बादलों ने डाल दिया डेरा, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह का मौसम

पूर्वांचल से विदायी की ओर जा रहा मानसून रह रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। शनिवार की दोपहर बाद से जारी बूंदाबांदी रविवार की सुबह भी जारी रही।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 11:05 AM (IST)
Weather Forecast : पूर्वांचल में एक बार फ‍िर बादलों ने डाल दिया डेरा, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह का मौसम
Weather Forecast : पूर्वांचल में एक बार फ‍िर बादलों ने डाल दिया डेरा, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह का मौसम

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल से विदायी की ओर जा रहा मानसून रह रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। शनिवार की दोपहर बाद से जारी बूंदाबांदी रविवार की सुबह भी जारी रही। सुबह से ही आसमान में बादलों का ककब्‍जा रहा और बूंदों की दस्‍तक ने मानसूनी सक्रियता की याद ताजा कर दी। हलांकि इस दौरान कुछ इलाकों में जोरदार बारिश भी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार देर से आया मानसून देरी से विदायी भी करने की ओर अग्रसर है।

मौसम अब काफी अनुकूल है मगर पर्याप्‍त नमी मिलने पर बादल मामूली बरसात करवा सकते हैं। आने वाले एक दो सप्‍ताह तक मानसून की विदायी और ठंड के दस्‍कत की उम्‍मीद जताई जा रही है। हालांकि  न्‍यूनतम तापमान अब 25 डिग्री से नीचे आ चुका है और मौसम ऐसे ही बना रहा तो ओस और कोहासा की स्थिति जल्‍द ही बनने भी लगेगी।

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री अधिक रहा जबकि न्‍यूनतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। इस दौरान आर्द्रता अधिकतम 79 और न्‍यूनतम 78 फीसद आर्द्रता दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सघन उपस्थिति दर्ज है। 

chat bot
आपका साथी