पूर्वांचल से मानसून की विदाई का समय, तापमान में आ रही गिरावट, जानिए कैसा रहेगा मौसम Varanasi news

कई दिनों से रह रहकर हो रही बरसात की विदाई का अब वक्‍त है। बारिश के लंबे दौर की समाप्ति के बाद अब मौसम भी गर्मियों को अलविदा कह चुका है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 07:47 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 07:08 PM (IST)
पूर्वांचल से मानसून की विदाई का समय, तापमान में आ रही गिरावट, जानिए कैसा रहेगा मौसम Varanasi news
पूर्वांचल से मानसून की विदाई का समय, तापमान में आ रही गिरावट, जानिए कैसा रहेगा मौसम Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। कई दिनों से रह रहकर हो रही बरसात की विदाई का अब वक्‍त है। बारिश के लंबे दौर की समाप्ति के बाद अब मौसम भी गर्मियों को अलविदा कह चुका है। वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून की विदाई का वक्‍त है अगले आठ दस दिन में मामूली बूंदाबांदी हो सकती है मगर इसके बाद मौसम सामान्‍य हो जाएगा और ओस व सुबह के कुहासे का दौर अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह से ही शुरू होने लगेगा। 

शुक्रवार को मौसम का रुख शुष्‍क रहा। रात भर आते जाते बादलों ने सुबह आसमान से विदाई ले ली। दिन चढ़ने के साथ ही मामूली बादलों के झुंड तो आसमान में नजर आए मगर बारिश जैसी स्थितियां नहीं बन सकीं। मौसम विभाग की ओर से इस सप्‍ताह बारिश की कम संभावनाएं जताई गई हैं।

इस दौरान अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री कम था वहीं न्‍यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से ए‍क डिग्री अधिक रहा। इस दौरान 2.6 मिमी बारिश भी दर्ज की गई। वहीं आर्द्रता अधिकतम 86 और न्‍यूनतम 69 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल व आसपास बादलों की सामान्‍य आवाजाही बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी