पूर्वांचल में बादल और कोहरा छंटते ही बढ़ गई गलन, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह में मौसम का हाल

पूर्वांचल में एक बार फ‍िर मौसम का रुख बदलने के साथ ही ठंड और गलन बढ़ गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 08:30 AM (IST)
पूर्वांचल में बादल और कोहरा छंटते ही बढ़ गई गलन, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह में मौसम का हाल
पूर्वांचल में बादल और कोहरा छंटते ही बढ़ गई गलन, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह में मौसम का हाल

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में एक बार फ‍िर मौसम का रुख बदलने के साथ ही ठंड और गलन बढ़ गई है। रविवार को कोहरा और बादलों का असर नदारद रहा मगर गलन के साथ ठंडी हवाओं का असर अब भी बरकरार है। इससे पूर्व शनिवार को दिन की शुरूआत कोहरे से हुई थी और दोपहर करीब 11.30 बजे भगवान भाष्कर ने मामूली तौर पर दर्शन दिया। हालांकि कुछ ही मिनटों में वह बादलों के ओट में छिप गए। पूरे दिन भर सूरज की आस में लोगों ने आसमान की ओर टकटकी लगाई तो उनको निराशा ही हाथ लगी। वहीं ठंडी हवाओं के चलते दिन में भी गलन बनी रही। शाम होते ही गलन और बढ़ गई जो रविवार की सुबह तक जारी रहा।

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 20.2 व न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि 17 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस प्रकार अधिकतम .2 डिग्री सेल्सियस में वृद्धि व न्यूनतम एक डिग्री सेल्सियस तापमान गिरा है। न्यूनतम तापमान में कमी आने की वजह से लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ सकती है।

मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में और भी मौसम का रुख तल्खी की ओर होने की आशंका जाहिर की है। हालांकि पूर्वांचल में बारिश का खतरा अब टल गया है। ऐसे में ठंड झेल रहे लोगों ने थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि पूर्वांचल में वार्म फ्रंट लौट आया है। ऐसे में अब पूर्वांचल के लोगों को कोल्ड फ्रंट का समाना करना पड़ेगा। 19 जनवरी को दिन की शुरूआत कोहरे से ही होने की संभावना है। हालांकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन ठंड व गलन की स्थिति यथावत बनी रहेगी। 

chat bot
आपका साथी