न्‍यूनतम तापमान में आई गिरावट, जल्‍द ही कोहरे का शुरू होगा दौर, जानिए कैसा रहेगा सप्‍ताह भर का मौसम

पूर्वांचल में दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट का रुख बरकरार है। बुधवार की सुबह भी अंचलों और पूर्वांचल के पहाड़ी क्षेत्रों में धुध छाया रहा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 07:58 AM (IST)
न्‍यूनतम तापमान में आई गिरावट, जल्‍द ही कोहरे का शुरू होगा दौर, जानिए कैसा रहेगा सप्‍ताह भर का मौसम
न्‍यूनतम तापमान में आई गिरावट, जल्‍द ही कोहरे का शुरू होगा दौर, जानिए कैसा रहेगा सप्‍ताह भर का मौसम

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट का रुख बरकरार है। बुधवार की सुबह भी अंचलों और पूर्वांचल के पहाड़ी क्षेत्रों में धुध छाया रहा। ओस और कोहरे के बनने का क्रम शुरू होने के साथ ही पूर्वांचल में ठंड बीते पखवारे ही दस्‍तक दे चुकी है। अब बीस डिग्री सामान्‍य तापमान हो चुका है ऐसे में तापमान में और गिरावट ठंड से लोगों को दुश्‍वारी भी देगी।

आने वाले पखवारे में न्‍यूनतम तापमान बीस और अधिकतम पारा तीस से भी कम हो जाएगा। फ‍िलहाल इसी सप्‍ताह न्‍यूनतम पारा बीस डिग्री से कम हाेने की उतम्‍मीद मौसम विभाग ने जताई है। वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले पखवारे तक सर्दी पूरी तरह से पूर्वांचल में असर करने लगेगी। सुबह और शाम कोहरे और ओस का गुलाबी जाड़े का दौर चल रहा है। नवंबर के पहले पखवारे से यह और सघन होने लगेगा और इसी के साथ ही पूर्वांचल में ठंड का व्‍यापक दौर शुरू हो जाएगा।

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिक‍तम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्‍य रहे। जबकि इस दौरान आर्द्रता अधि‍कतम 79 और न्‍यूनतम 67 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता शून्‍य बनी हुई है। 

chat bot
आपका साथी