आसमान साफ होते ही अब ओस का दौर, जल्‍द ही कोहरे की बनेगी स्थिति, जानें सप्‍ताह भर के मौसम का हाल

पूर्वांचल में दिन प्रतिदिन अब तापमान नीचे जा रहा है। बीते चौबीस घंटों में तापमान ने काफी गोता लगाया और करीब बीस डिग्री के पास पहुंच गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:21 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 01:11 PM (IST)
आसमान साफ होते ही अब ओस का दौर, जल्‍द ही कोहरे की बनेगी स्थिति, जानें सप्‍ताह भर के मौसम का हाल
आसमान साफ होते ही अब ओस का दौर, जल्‍द ही कोहरे की बनेगी स्थिति, जानें सप्‍ताह भर के मौसम का हाल

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में दिन प्रतिदिन अब तापमान नीचे जा रहा है। बीते चौबीस घंटों में तापमान ने काफी गोता लगाया और करीब बीस डिग्री के पास पहुंच गया। माैसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में भी तापमान और कम होगा, जल्‍द ही तापमान 20 डिग्री के भी नीचे जाएगा। लगातार बारिश की वजह से नमी है और धूप निकलने के बाद वातावरण में नमी का भी अहसास हो रहा है।

पूर्वांचल के पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरा भी बन रहा है और अब मैदानी इलाकों में ओस भी गिर रही है। जल्‍द ही कोहरा भी पूर्वांचल में सुबह अपना असर दिखाने लगेगा। माैसम विभाग की ओर से जारी सप्‍ताह भर के आपेक्षित आंकडों के अनुसार इस सप्‍ताह न्‍यूनतम पारा 20 डिग्री के आसपास बना रहेगा और आसमान भी इस दौरान पूरी तरह साफ रहेगा। 18 अक्‍टूबर के बाद बादलों की मामूली सक्रियता हो सकती है।

 

बीते चौबीस घंटाें में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया जाे सामान्‍य से एक डिग्री अधिक था, वहीं न्‍यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया जाे सामान्‍य से एक डिग्री कम था। जबकि इस दौरान आर्द्रता अधिकतम 77 आैर न्‍यूनतम 64 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता शून्‍य है। 

chat bot
आपका साथी