पूर्वांचल में पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का जल्‍द खत्‍म होगा इंतजार, जानिए सप्‍ताह भर के मौसम का हाल

पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का असर पूर्वांचल तक अगले 24 से 48 घंटों तक पहुंचने की संभावना है जिसके बाद से ठंडक का असर और होने के साथ ही गलन में भी इजाफा होगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:24 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 08:24 AM (IST)
पूर्वांचल में पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का जल्‍द खत्‍म होगा इंतजार, जानिए सप्‍ताह भर के मौसम का हाल
पूर्वांचल में पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का जल्‍द खत्‍म होगा इंतजार, जानिए सप्‍ताह भर के मौसम का हाल

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में मौसम का रुख अब सामान्‍य हो चला है और सर्दी का असर भी सामान्‍य ढंग से आगे बढ़ रहा है। हालांकि पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का असर पूर्वांचल तक अगले 24 से 48 घंटों तक पहुंचने की संभावना है जिसके बाद से ठंडक का असर और होने के साथ ही गलन में भी इजाफा होगा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले सप्‍ताह में दो दिनों बाद कोहरे की स्थिति बनेगी और पूर्वांचल में ठंड की स्थिति में और भी इजाफा होगा।  

इन दिनों पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का भी दौर चल रहा है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में पूर्वांचल में मौसम का रुख भी बदलने के साथ ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरा और ओस की भी स्थिति बनेगी। हालांकि अगले पखवारे न्‍यूनतम पारा दस डिग्री तक कम होने से ठंड में और भी इजाफा होगा। जबकि कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह मौसम फसलों के अनुकूल है और सब्जियों की बढत के लिए पर्याप्‍त नमी और धूप की जरूरत पूरी हो रही है। 

मौसम विज्ञानियों के अनुसार चक्रवातीय हालात से दो चार होने के बाद पूर्वांचल में अब मौसम सामान्‍य है और पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का भी दौर जल्‍द ही शुरू होने वाला है। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्‍यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। दोनों ही तापमान सामान्‍य रहे। वहीं इस दौरान आर्द्रता अधिकतम 73 और न्‍यूनतम 56 फीसद दर्ज किया गया। 

chat bot
आपका साथी