वाराणसी में एक सप्ताह में काम करने लगेगा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, नगर निगम व आइओसी की टीम ने किया निरीक्षण

कचरा प्रसंस्करण प्लांट के मुकम्मल संचालन पर बल दिया जा रहा है। इस क्रम में नगर निगम व इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की संयुक्त टीम ने बुधवार को नगर के विभिन्न इलाके में स्थापित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 09:18 PM (IST)
वाराणसी में एक सप्ताह में काम करने लगेगा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, नगर निगम व आइओसी की टीम ने किया निरीक्षण
कचरा प्रसंस्करण प्लांट के मुकम्मल संचालन पर बल दिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़े के बाद नगर निगम ने आगामी परीक्षा को लेकर तैयार तेज कर दी है। कचरा प्रसंस्करण प्लांट के मुकम्मल संचालन पर बल दिया जा रहा है। इस क्रम में नगर निगम व इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की संयुक्त टीम ने बुधवार को नगर के विभिन्न इलाके में स्थापित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया। तय हुआ कि कमियों व कर्मियों की कमियों को दूर कर एक सप्ताह के अंदर तीनों प्लांट के संचालन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण काल में बंद प्लांट की मशीनें बीते दो साल से नहीं चल रही हैं। प्लांट का फर्श व छत की चादरें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसे दुरुस्त किया गया है। यह कार्य एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त कर लिया जाएगा। सीएसआर फंड से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट तीन स्थानों भवनिया पोखरी, आइडीएच कालोनी व पहडिय़ा फल व सब्जी मंडी में स्थापित किया गया। इसमें आर्गेनिक कचरा से बिजली उत्पादन किया जा रहा था। तीन साल तक इंडियन आयल कंपनी को संचालित करना था। कंपनी ने एक संस्था के माध्यम से संचालन कराया। तीन साल पूरा होने पर नगर निगम को हैंडओवर करना था तभी करोना संक्रमण काल प्रारंभ हो गया। इस दौरान संचालित कर रही संस्था के कर्मचारी घरों के लिए चले गए। प्लांट बंद हो गया। चूंकि, अनुबंध के तहत कंपनी ने नगर निगम के तकनीकी विशेषज्ञों के समक्ष प्लांट का संचालन पूरी क्षमता से करते हुए प्रस्तुत नहीं कर सका था, इसलिए प्लांट हैंडओवर नहीं हो सका। अब एक बारगी फिर से तीनों प्लांट संचालन की कवायद प्रारंभ हुई है। पूरी क्षमता से प्लांट संचालित होने के बाद इसकी जिम्मेदारी नगर निगम संभाल लेगा। प्लांट निरीक्षण में पहुंची संयुक्त टीम में अधिशासी अभियंता अजय कुमार, लोकेश जैन व दिलीप शुक्ला, जोनल अधिकारी वरुणापार पीके द्विवेदी, जोनल अधिकारी आदमपुर रामेश्वर दयाल व जोनल अधिकारी भेलूपुर जे यादव, रामशकल यादव, गौरीशंकर वाष्र्णेय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी