तिहाड़ जेल में बंद गिरधारी के खिलाफ पुनः वारंट 'बी' जारी, वाराणसी में नहीं हो पाई पेशी

तिहाड़ जेल में निरुद्ध चर्चित आरोपित गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डाक्टर उर्फ कन्हैया की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को पेशी नहीं हुई। नितेश हत्या के मामले में वांछित आरोपित गिरधारी विश्वकर्मा को तिहाड़ जेल से लाने के लिए अदालत ने 13 जनवरी को वारंट बी जारी किया था।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:52 PM (IST)
तिहाड़ जेल में बंद गिरधारी के खिलाफ पुनः वारंट 'बी' जारी, वाराणसी में नहीं हो पाई पेशी
तिहाड़ जेल में निरुद्ध गिरधारी विश्वकर्मा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को पेशी नहीं हुई।

वाराणसी, जेएनएन। तिहाड़ जेल में निरुद्ध चर्चित आरोपित गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डाक्टर उर्फ कन्हैया की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को पेशी नहीं हुई। तहसील में नितेश सिंह 'बब्लू' की हुई हत्या के मामले में वांछित आरोपित गिरधारी विश्वकर्मा को तिहाड़ जेल से लाने के लिए अदालत ने 13 जनवरी को वारंट 'बी' जारी किया था और उसे पेश करने के लिए 22 जनवरी की तिथि मुकर्रर किया था। शिवपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय की अपील पर अदालत ने उसके विरुद्ध फिर से वारंट 'बी' किया है।

शिवपुर थाना प्रभारी ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत में इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी गिरधारी विश्वकर्मा वर्ष 2019 में हुए नितेश सिंह 'बब्लू' हत्याकांड मामले में वांछित आरोपित है। दिल्ली पुलिस ने 12 जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था जहां से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। तिहाड़ जेल से लाने के लिए उसके विरुद्ध इस अदालत द्वारा 13 जनवरी को वारंट 'बी' जारी किया गया था। 15 जनवरी को तिहाड़ जेल और मुख्य मेट्रो पोलिटन मजिस्ट्रेट को इस आदेश की प्रति उपलब्ध भी करा दिया गया। इसके बाद भी उसे तिहाड़ जेल से यहां नहीं लाया गया। थाना प्रभारी ने पुनः वारंट 'बी' जारी करने की अपील की। अदालत ने इसे मंजूर करते हुए गिरधारी विश्वकर्मा के खिलाफ पुनः वारंट 'बी' जारी कर दिया।

chat bot
आपका साथी