नौकरी का झांसा दे वार्ड बॉय ने कई को लगाया चूना, सीएमओ कार्यालय पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी

नौकरी का झांसा देकर वार्ड बॉय ने कई बेरोजगारों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस टीम सीएमओ कार्यालय छानबीन करने पहुंची।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 01:42 PM (IST)
नौकरी का झांसा दे वार्ड बॉय ने कई को लगाया चूना, सीएमओ कार्यालय पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी
नौकरी का झांसा दे वार्ड बॉय ने कई को लगाया चूना, सीएमओ कार्यालय पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी

गाजीपुर, जेएनएन। नौकरी का झांसा देकर वार्ड बॉय ने कई बेरोजगारों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस टीम सीएमओ कार्यालय छानबीन करने पहुंची। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई। सबसे बड़ी बात तो यह है कई दिनों से फरार चल रहे वार्ड ब्याय की मिलीभगत कर उपस्थिति बनाने के साथ वेतन का भी भुगतान हो रहा है।

रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड बॉय  द्वारा स्वास्थ्य विभाग में ही संविदा के पदों पर तैनाती का वादा करके एक दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रुपये ले लिए गए। कई माह के बाद भी जब युवकों की तैनाती विभाग में नहीं हुई तो वे धनराशि वापस करने की मांग करने लगे। इस दौरान सभी को वार्ड बॉय  द्वारा चेक तो काटकर दे दिया गया, लेकिन खाता में पैसा नहीं होने से वह बाउंस कर गया। इसके बाद जब पीडि़त पुन: वार्ड ब्याय से मिलने गए तो वह फरार हो गया। पीडि़तों ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। अब पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है।

इस बारे में सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने कहा कि पुलिस कार्यालय से वार्ड ब्याय का विवरण पूछा गया था। उसके द्वारा नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये का गड़बड़झाला किया गया है। फिलहाल अब तक किसी शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी