आजमगढ़ जिले में छह साल से वांछित एक लाख के इनामी अपराधी अखंड सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख और वाराणसी के ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की हत्या में छह साल से वांछित चल रहे आरोपित अखंड प्रताप सिंह ने गुरुवार को गैंगेस्टर कोर्ट में आत्मसर्पण कर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 04:20 PM (IST)
आजमगढ़ जिले में छह साल से वांछित एक लाख के इनामी अपराधी अखंड सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
आजमगढ़ जिले में छह साल से वांछित एक लाख के इनामी अपराधी अखंड सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

आजमगढ़, जेएनएन। तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख और वाराणसी के ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की हत्या में छह साल से वांछित चल रहे आरोपित अखंड प्रताप सिंह ने गुरुवार को गैंगेस्टर कोर्ट में आत्मसर्पण कर दिया। ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में वांछित अखंड पर पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम पहले से ही घोषित था। एक पखवारा पूर्व एसपी ने इनाम की धनराशि को बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने के लिए अपने स्तर से संतुति कर उक्त फाइल को शासन स्तर पर भेज दिया था।

पुलिस के अनुसार अखंड प्रताप पुत्र साहब सिंह तरवां क्षेत्र के जमुआ गांव का निवासी है। उसके खिलाफ तीन दर्जन के करीब आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित वर्ष 2018 में बसपा से अतरौलिया विधान सभा के लिए चुनाव भी लड़ चुका है। आत्‍मसमर्पण के बाद पुलिस ने अखंड को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस के लिए एक बडी चुनौती भी अब खत्‍म हो गई। 

chat bot
आपका साथी