वाराणसी में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए पड़ने लगे वोट

इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव रविवार को सुबह नौ बजे से रायफल क्लब में शुरू हो गया है। मतदान शुरू होने से पहले सदस्य के लिए दावेदारी करने वाले लोग रायफल क्लब पहुंच गए थे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 03:28 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:28 PM (IST)
वाराणसी में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए पड़ने लगे वोट
इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा प्रबंध समिति चुनाव सुबह नौ बजे से रायफल क्लब में शुरू हो गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी । इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव रविवार को सुबह नौ बजे से रायफल क्लब में शुरू हो गया है। मतदान शुरू होने से पहले सदस्य के लिए दावेदारी करने वाले लोग रायफल क्लब पहुंच गए थे। वे अपने पक्ष में वोट डालने के लिए आने वाले सदस्यों से अनुरोध कर रहे थे। मतदान से पहले जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।

मतदान के लिए क्लब में छह बूथ बनाए गए हैं। शाम चार बजे मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद शाम पांच बचे से वोटों की गिनती शुरू होगी जो रात तक चलेगा। वहीं, आरओ व एडीएम सिटी गुलाब चंद की देखरेख में मतदान शुरू हो गया है। पहचान पत्र के साथ लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा को लेकर कैंट पुलिस भी मौजूद है। इस चुनाव में सोसायटी के लाइफ सदस्य 2075 व लाइफ एसोसिएट 2836 यानी कुल 4911 वोटर भागीदारी करेंगे। ये सभी दस सदस्यों के लिए वोटिंग करेंगे। नामांकन 17 लोगों ने किया था लेकिन तीन पर्चा वापस ले लिया।

मैदान में मौजूद 14 लोगों में डा. अजय अग्रवाल, डा. ओमप्रकाश सिंह, कमल किशोर तिवारी, जयप्रकाश बालानी, डा. प्रदीप कुमार सिंह (डा. पीके सिंह), विमल कुमार त्रिपाठी, डा. भोलानाथ राकी, विजय शाह, विंनोद कुमार गुप्ता, वेदमूर्ति शास्त्री, डा. सुनील कुमार मिश्रा, डा. संजय राय, डा. शिव सुंदर गांगुली (डा. एसएस गांगुली ), श्रीभाल शास्त्री हैं। इन्हीं में से दस सदस्यों का चुनाव होगा। सोसायटी के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं। डीएम की उपस्थिति में निर्वाचित दस सदस्यीय प्रबंध समिति ही बाद में सचिव समेत अन्य पदों के लिए सदस्यों को चुनेगी।

chat bot
आपका साथी