Virtual Carpet Fair : 50 निर्यातकों ने सजाए स्टाल, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड समेत चार देशों के 80 आयातकों की स्वीकृति

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कारपेट फेयर का मंच तैयार है। मंगलवार को सुबह कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह फेयर का मीरजापुर स्थित आवास से ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। देश भर के 50 निर्यातकों ने स्टाल सजा लिए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:23 PM (IST)
Virtual Carpet Fair : 50 निर्यातकों ने सजाए स्टाल, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड समेत चार देशों के 80 आयातकों की स्वीकृति
भदोही में एक कालीन कंपनी में गोदाम में रखे तैयार कारपेट।

भदोही, जेएनएन। तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कारपेट फेयर का मंच तैयार है। मंगलवार को सुबह कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह फेयर का मीरजापुर स्थित आवास से ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। देश भर के 50 निर्यातकों ने स्टाल सजा लिए हैं जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित चार देशों के 80 आयातकों ने सोमवार तक भागीदारी को सहमति दी है। सोमवार को सीईपीसी के पदाधिकारी तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटे रहे। सीईपीसी बोर्ड की ऑनलाइन बैठक हुई। बता दें कि 29 सितंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दूसरे वर्चुअल फेयर का शुभारंभ को तकनीकी संस्था तैयार है। देश के 50 चुनिंदा निर्यातकों ने स्टाल सजा लिया है, इसमें भदोही के 18 निर्यातक शामिल हो रहे हैं।

सीईपीसी कार्यालय में तैयारियां हो गई पूरी

सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अबकी परिषद के चेयरमैन सिद्धनाथ ङ्क्षसह मंगलवार को सुबह 10 बजे फेयर का उद्घाटन करेंगे। इस बार फेयर आयातकों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। फेयर में भदोही के 18, मीरजापुर के तीन, वाराणसी के दो, आगरा के तीन, नोएडा के दो निर्यातकों ने स्टाल बुक कराए हैं। इसके अलावा जयपुर व पानीपत के चार-चार, श्रीनगर के 6 निर्यातकों को उत्पाद प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

फेयर में जुड़ेंगे प्रदेश के 27 निर्यातक

29 सितंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दूसरे वर्चुअल फेयर में उत्तर प्रदेश के निर्यातकों की 60 फीसद भागीदारी होगी। इसमें भदोही, मीरजापुर, वाराणसी व आगरा के 27 निर्यातकों ने पंजीकरण करा लिया है। कालीन निर्यात सवंर्धन परिषद (सीईपीसी) ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित चार देशों के आयातकों को आमंत्रित किया है, जिसमें शुक्रवार की शाम तक 74 ने भागीदारी के लिए सहमति दी है। बता दें कि देश के चुनिंदा निर्यातकों की ही भागीदारी फेयर में हो, इसके लिये सीईपीसी ने 162 कालीन कंपनियों के प्रोफाइल का अध्ययन किया है। तकनीकी संस्था ने चयनित निर्यातकों को अब तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध करा दी है। चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि दूसरा वर्चुअल फेयर विशेष उद्देश्य से हो रहा है। सफलता की पूरी संभावना है।

chat bot
आपका साथी