किसान रेल का आधार : राजातालाब रेलवे स्टेशन से पेरिशेबल कार्गों सेंटर की सब्जियां जाएंगी बाहर

आम बजट 2020 में किसानों का पूरा ख्याल रखा गया है अन्नदाता की आय को दोगुना करने के लिए रेलवे को भी सहभागी बनाया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 10:52 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 10:52 AM (IST)
किसान रेल का आधार : राजातालाब रेलवे स्टेशन से पेरिशेबल कार्गों सेंटर की सब्जियां जाएंगी बाहर
किसान रेल का आधार : राजातालाब रेलवे स्टेशन से पेरिशेबल कार्गों सेंटर की सब्जियां जाएंगी बाहर

वाराणसी, जेएनएन। आम बजट 2020 में किसानों का पूरा ख्याल रखा गया है। अन्नदाता की आय को दोगुना करने के लिए रेलवे को भी सहभागी बनाया गया है। इसके लिए बजट में किसान रेल संचालित करने की योजना है जिसका आधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहले से ही तैयार कर लिया गया है। वर्तमान में पेरिशेबल कार्गो सेंटर का शुभारंभ पीएम के हाथ से हो चुका है। इसको राजातालाब रेलवे स्टेशन से थल मार्ग द्वारा जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा रामनगर के राल्हूपुर में फ्रेट विलेज बसाया जा रहा है जिसका मॉडल बनकर तैयार है। इस फ्रेट विलेज को जहां गंगा राष्ट्रीय जलमार्ग एक से जोडऩे के साथ ही रेलवे ट्रेक से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी होने को है। राजातालाब में स्थापित पेरिशेबल कार्गों सेंटर से राजातालाब तहसील के साथ पूरे जनपद के फल, सब्जी कारोबारियों को लाभ मिलेगा। मामूली चार्ज पर सेंटर में एक से छह माह तक फल, सब्जियां, सूखे फल रखे जा सकेंगे।

भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड की ओर से बनाए गए इस कार्गो सेंटर को आइटीसी चलाएगी। आइटीसी के एरिया मैनेजर समेत यहां छह स्टाफ तैनात हैं। कार्गो सेंटर में चार कूलिंग चैंबर हैं। सभी की क्षमता 100-100 टन की है। किसान या कारोबारी अपना माल रखेंगे। इसमें पहले से कोई बुकिंग की सुविधा नहीं है। फल व सब्जी कारोबारी, किसान कार्गो सेंटर में बाहर से माल मंगाकर भी रख भी सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी