महंगाई डायन ने दिखाया अपना सुरसा रूप, गरीब की थाली से सब्जी ने तोड़ा नाता, सेब से भी महंगा हुआ टमाटर

चुनार की सब्जी मंडी में हरी सब्जी लेने पहुंचे मनोज कुमार के धनिया का भाव पूछा तो दुकानदार ने कहा 30 रुपये का सौ ग्राम।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:15 AM (IST)
महंगाई डायन ने दिखाया अपना सुरसा रूप, गरीब की थाली से सब्जी ने तोड़ा नाता, सेब से भी महंगा हुआ टमाटर
महंगाई डायन ने दिखाया अपना सुरसा रूप, गरीब की थाली से सब्जी ने तोड़ा नाता, सेब से भी महंगा हुआ टमाटर

मीरजापुर, जेएनएन। चुनार की सब्जी मंडी में हरी सब्जी लेने पहुंचे मनोज कुमार के धनिया का भाव पूछा तो दुकानदार ने कहा, 30 रुपये का सौ ग्राम। 300 रुपए किलो धनिया सुनकर मनोज बोले अरे भाई काहे मजाक कर रहे हो। तब दुकानदार ने कहा भईया हम का करी, जवन भाव मंडी से खरीदब तौने भाव न बेचब....। पिछले करीब एक पखवारे से हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने से गरीबों की थाली से पोषण दूर होता जा रहा है।

एक ओर जहां परवल और बोड़ा जैसी सब्जियां शतकीय पारी खेल रही हैं वहीं प्याज भी कब का अद्र्धशतक लगाकर साठ रूपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। ऐसे में निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों की जेब पर अब दो वक्त की रोटी के लिए सब्जी जुटाना भारी पड़ रहा है। हरी सब्जियों की कीमत बाजार में आसमान छू रही है। महंगाई के चलते लोग हरी सब्जी खरीदने से कन्नी काट रहे हैं। टमाटर का भाव भी धीरे धीरे लाल होने से अब घरों में सबसे आसान रेसिपी टमाटर आलू बनाने में भी गृहणियों को पसीने आ रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों ने भी ठेलों पर हरी सब्जी रखना कम कर दिया है। 

 
बाढ़- बारिश से बरबाद सब्जियां
पिछले दिनों चुनार क्षेत्र में आई बाढ़ के चलते ढाब और कजिया इलाके में हरी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई जिसके कारण इनकी भी आवक कम हो रही है। पहले ही हरी सब्जी के भाव आसमान पर पहुंचने की आशंका जताई गई थी। सब्जी व्यापारियों का कहना है टमाटर को भाव अच्छे न मिलने के कारण किसानों ने टमाटर की फसल कम बोई थी। जो टमाटर बाजार में आ रहा है वह कोल्ड स्टोरेज का है।
 
सब्जियों के फुटकर भाव 
आलू- 14 रुपए प्रति किलो
टमाटर- 60 रुपए प्रति किलो
प्याज- 60 रुपए प्रति किलो
लहसुन- 150 से 200 रुपए प्रति किलो
धनिया- 300 रुपए प्रति किलो
परवल-100 रुपए प्रति किलो
बोड़ा- 100 रुपए प्रति किलो
नेनुआ- 40 रुपए प्रति किलो
लौकी- 35 रुपए प्रति किलो
कोहड़ा- 35 रुपए प्रति किलो
गोभी- 50 रुपए प्रति फूल
बैगन- 60 रुपए प्रति किलो
 
chat bot
आपका साथी