Varanasi Weather Update : निसर्ग के असर से वाराणसी में झमाझम बरसात, कई क्षेत्रों में जल जमाव

Varanasi Weather Update गुजरात एवं महाराष्ट्र में आए चक्रवात निसर्ग का वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में इतना असर हुआ कि महज बूंदाबांदी से ही पारे ने गोता लगा दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 12:36 PM (IST)
Varanasi Weather Update : निसर्ग के असर से वाराणसी में झमाझम बरसात, कई क्षेत्रों में जल जमाव
Varanasi Weather Update : निसर्ग के असर से वाराणसी में झमाझम बरसात, कई क्षेत्रों में जल जमाव

वाराणसी, जेएनएन। गुजरात एवं महाराष्ट्र में आए चक्रवात निसर्ग का काशी सहित पूरे पूर्वांचल में इतना असर हुआ कि महज बूंदाबांदी से ही पारे ने गोता लगा दिया। अप्रैल में हुई कई दिनों तक बारिश एवं आंधी-तूफान के बाद अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया था। इसके बाद मई में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। उस दौरान पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन अब अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री पर आ गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं रात को जमकर झमाझम बारिश हुई। साथ ही बिजली की भी आवाजाही शुरू हो गई। कई क्षेत्रों में रातभर बिजली गायब रही। कई इलाकों में जल जमाव भी हो गया।  किसानों को फायदा नजर आ रहा है।

इन दिनों दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है। वहीं चक्रवात निसर्ग भी दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में ही आया है। इसके साथ ही हवा भी ठंड व नम हो गई है। करीब 15-20 किमी की रफ्तार से हवा चलने के कारण यहां माहौल कुछ ठंडा हो गया है। बूंदाबांदी के कारण खेतों में भी नमी हो गई है। इससे खेतों की जुताई भी आसान हो गई है। वहीं किसानों को जब नमी का सहारा मिला तो नलकूप से खेतों में पानी भर कर धान की नर्सरी डालने लगे। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि निसर्ग के असर होने से यहां पर नमी बढ़ गई है। यही कारण कि तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। रात को हुई तेज बारिश से न्यूनतम पारा भी कम हो गया। 

आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। खेतों में जुताई एवं धान की नर्सरी डालने का कार्य जोर पकड़ लिया है। विगत कुछ दिनों से मौसम में नमी से किसानों को इस बार खेती से काफी उम्‍मीद है।

एक ही दिन में पारे में अंतर

दिन      अधिकतम पारा  न्यूनतम पारा

बुधवार    36.0            27.6

गुरुवार    29.6            24.2

chat bot
आपका साथी