वाराणसी के व्यापारियों ने की शनिवार-रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा, पुलिस कमिश्नर संग वार्ता के बाद फैसला

पुलिस कमिश्नर से ही टेलीफोनिक बात के बाद महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष ने अपने 60 सहयोगी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीयों से सप्ताह में दो दिन पूर्णतया बंदी का समर्थन मांगा। एक स्वर में शनिवार एवं रविवार को संपूर्ण बंदी की बात रखी एवं सहमति भी दी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:31 AM (IST)
वाराणसी के व्यापारियों ने की शनिवार-रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा, पुलिस कमिश्नर संग वार्ता के बाद फैसला
वाराणसी के व्यापारियों ने की शनिवार-रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता की। उन्हेंने सभी संगठनों से कोरोना से बचाव के लिए प्रतिष्ठानों को कुछ समय के लिए बंद करने विचार मांगे। ताक कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में मदद मिले। इस पर तमाम व्यापारिक संगठनों ने एक स्वर में शनिवार एवं रविवार को संपूर्ण बंदी  की बात रखी एवं सहमति भी दी।

पुलिस कमिश्नर से ही टेलीफोनिक बात के बाद महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने अपने 60 सहयोगी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीयों से सप्ताह में दो दिन पूर्णतया बंदी का समर्थन मांगा। इस पर दशाश्वमेध व्यापार मंडल, हथुआ मार्केट व्यवसायिक संघ, श्री व्यापार मंडल पांडेयपुर, वाराणसी सराफा एसोसिएशन, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, श्री व्यापार मंडल रामनगर, लोहा व्यापार मंडल मलदहिया, लहुराबीर व्यापार मंडल, मडूवाडीह व्यापार मंडल, वाराणसी फर्नीचर व्यापार मंडल, वाराणसी किराना व्यापार समिति, बड़ा गणेश लोहटिया व्यापार मंडल, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन, काशी रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन, वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल, बंगाली टोला व्यापार मंडल, मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल, भोजूबीर व्यापार मंडल, सारनाथ व्यापार समिति, काशी इलेक्ट्रिक डीलर एसोसिएशन, वाराणसी टेंट व्यवसायी एसोसिएशन, जरी व्यापार मंडल, चेतगंज व्यवसायी समिति, काशी गल्ला फरिया संघ विशेश्वरगंज, वाराणसी पाइप थोक विक्रेता समिति, नदेसर धौसाबाद ऑटो पाट्स समिति, चेतगंज किराना व्यापार समिति, चांदपुर उद्योग व्यापार मंडल, पूर्वांचल बिल्डर एसोसिएशन, वाराणसी फोटोग्राफर एसोसिएशन, मां जालपा देवी व्यापार समिति, बेलवा बाबा लमही व्यापार समिति, वरुणा क्षेत्र व्यापार मंडल, नई बाजार सारनाथ व्यापार समिति, बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बनारस होटल एसोसिएशन, वाराणसी बर्तन व्यवसाई समिति आदि प्रमुख संगठनों ने दो के लॉकडाउन पर अपनी पूर्ण सहमति दे दी। व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर के साथ ही डीएम से निवदेशन किया है वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पूरे शहर को शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे से सोमवार प्रात: 6:00 बजे तक पूर्णतया लॉकडाउन लगाया  जाएं।

टेलीफोनिक वार्ता में प्रमुख रूप से सरंक्षक नारायण खेमका, महामंत्री अशोक जायसवाल, उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, राजेश भाटिया, अनुज डीडवानिया, राकेश जायसवाल, रवि सर्राफ, मनीष गुप्ता, राहुल मेहता, पंकज अग्रवाल, दिलीप तुलसियानी, सुरेश तुलस्यान, अजय जयसवाल (बबलू,), महेश्वर सिंह, भास्कर केसरी, रजनीश कनौजिया, कौशल तिवारी, अशोक कसेरा, शैलेश जायसवाल, भगवान दास जायसवाल आदि शामिल थे।

वीकेंड में दो दिन बंद रहेंगी खाद्य पदार्थ की दुकानें

खाद्य व्यापार मंडल ने भी व्यापारियों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान,कल- कारखाने शनिवार व रविवार को बंद रखने का आह्वान किया है। मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी ने पदाधिकारियों व प्रमुख व्यापारियों के संग हुई आपात बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण के चक्र को तोडऩे के लिए हमसभी को जागरूक होना पड़ेगा। बैठक में मानता सिंह, संदीप बरनवाल, गौरव राठी, रवि धन्नानी, चरणजीत सिंह, विजय घण्ड़वानी, अनिल सोनकर, किशोर छावड़ा, आशीष अग्रवाल, विनोद मंगलानी आदि ने निर्णय लिया कि वीकेंड में दो दिन दुकानें बंद रहेंगी।

व्यापारी बोले, बिना मास्क दुकानों में प्रवेश नहीं

वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिं बग्गा ने बैठक कर निर्णय लिया गया कि शनिवार एवं रविवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, महामंत्री प्रमोद अग्रहरी, सनी जौहर, नन्हे जायसवाल, विश्वनाथ दुबे, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, गुनगीत बग्गा, सत्य प्रकाश, शिव प्रकाश जायसवाल, कवींद्र जायसवाल ने मौजूद थेे। तय किया गया कि बिना मास्क ग्राहक के प्रवेश पर रोक रहेगी।

पुलिस कमिश्नर को बताई निजी अस्पतालों की मनमानी

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन से भी फोन पर वार्ता की एवं कोरोना को रोकने के सुझाव मांगे। जैन ने बताया कि स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही है। न तो गंभीर मरीजों को बेड मिल पा रहा है, न तो ऑक्सीजन, न तो जीवन रक्षक इन्जेक्शन मिल पा रहा है। मनमाने तरीके से पैसा वसूलने के चक्कर में निजी अस्पतालों में बेड खाली न होने व आक्सीजन की कमी का बहाना बनाया जा रहा है।

जीवन रक्षक इन्जेक्शन की कमी दिखाकर काला बाजारी की जा रही है। सरकारी अस्पतालों में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। स्थिति ये है कि न तो बनाए गए कमाण्ड व कन्ट्रोल सेंटर का फोन उठता है, न ही किसी जिम्मेदार अधिकारियों का फोन उठता है, आखिर पीडि़त किससे सहायता ले। इसके कारण मरीज दम तोड़ रहे हैं। वहीं काशी खाद्य व्यापार मंडल के कृष्ण शरण अग्रवाल ने भी पुलिस आयुक्त के स्वैच्छिक बंदी शनिवार एवं रविवार को पुर्ण समर्थन किया।  

chat bot
आपका साथी