कोरोना वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित करने में वाराणसी अव्वल, जौनपुर दूसरे नंबर पर

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए कोरोना की वैक्सीन लगाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिरक्षित करने में वाराणसी अव्वल है वहीं जौनपुर पूर्वांचल में दूसरे स्थान पर है जबकि आजमगढ़ तीसरे स्थान पर है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:00 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित करने में वाराणसी अव्वल, जौनपुर दूसरे नंबर पर
वाराणसी में 638871 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, वहीं जौनपुर में 2534545 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

जौनपुर [आनन्द स्वरूप चतुर्वेदी]। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिरक्षित करने में वाराणसी अव्वल है, वहीं जौनपुर पूर्वांचल में दूसरे स्थान पर है, जबकि आजमगढ़ तीसरे स्थान पर है। वाराणसी में जहां 2638871 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, वहीं जौनपुर में अभियान के तहत 2534545 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग जौनपुर नवंबर तक शत-प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित करने की तैयारी में है। इसके लिए जागरूकता के साथ ही मेगा कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ में लोग ज्यादा जागरूक दिखा रहे हैं। यहां भ्रम, भ्रांतियों को दरकिनार कर टीका लगवाने को महत्व दे रहे हैं। यही कारण है कि कोविड-19 टीकाकरण में इन जनपदों का बेहतर स्थान है।

जौनपुर के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर एनके सिंह ने बताया कि यहां 2034048 लोगों को प्रथम व 500497 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। अब तक हुए टीकाकरण में 18 से 44 साल तक के 1371150 लोगों को, 45 से 60 वर्ष के 695206 और 60 साल से अधिक उम्र के 419623 लोगों को सुरक्षा कवचरूपी टीका लग चुका है। जनपद से अधिक आबादी और 18 प्लस टीकाकरण पहले शुरू होने के बाद भी आजमगढ़ तीसरे पायदान पर है। वहीं गाजीपुर चौथे, बलिया पांचवें और मीरजापुर छठवें स्थान पर है। वयस्क आबादी के टीकाकरण में मऊ सातवें, चंदौली आठवें, भदोही नौवें और सोनभद्र दसवें स्थान पर है।

चार केंद्रों से शुरू हुआ अभियान, मेगा कैंप को बने 413 केंद्र : जौनपुर: जनपद में 16 जनवरी को चार केंद्रों पर शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। स्थिति यह है कि वैक्सीन आते ही एक-दो दिन में समाप्त हो जा रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में सबसे अधिक उत्साह है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि नवंबर तक शत-प्रतिशत वयस्क आबादी को टीकाकरण कर सुरक्षित करने के लिए सप्ताह में एक बार मेगा कैंप लगाया जा रहा है। कैंप के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 413 कर दी जाती है।

जौनपुर में वैक्सीन वेस्टेज माइनस में : प्रदेश के तमाम जनपदों से जहां वैक्सीन बर्बाद होने की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वेस्टेज रोकने में जौनपुर के स्वास्थ्य विभाग का प्रयास सराहनीय है। यहां कई केंद्रों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी एक्यूरेसी (एयर रहित) के साथ वैक्सीन लगाकर अतिरिक्त डोज बनाकर वेस्टेज का आंकड़ा माइनस में कर दिए हैं। कुशल मैंनेजमेंट का परिणाम है कि कोविशील्ड का वेस्टेज -3.50 और कोवैक्सीन का वेस्टेज -2.35 है।

जनपद आबादी (18 वर्ष से अधिक) टीकाकरण

वाराणसी 29,00000 2638871

जौनपुर 3327244 2534545

आजमगढ़ 3900000 2439331

बलिया 2412869 1635860

गाजीपुर 3000000 1620000

मीरजापुर 1841668 1598366

चंदौली 1575434 1102803

मऊ 1603027 955511

सोनभद्र 1386228 951204

भदोही 1324536 895078

chat bot
आपका साथी