कोरोना टीका लगवाने में वाराणसी टाप-10 में, बलिया सबसे फिसड्डी, काशी में 36 लाख लोगों को पहली डोज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह ने बताया कि दो दिसंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों चैरिटेबल अस्पतालों सहित 400 सत्रों का आयोजन कर 43914 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 30409 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 13505 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 12:08 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 12:08 PM (IST)
कोरोना टीका लगवाने में वाराणसी टाप-10 में, बलिया सबसे फिसड्डी, काशी में 36 लाख लोगों को पहली डोज
कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान तेज हो गया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोरोना से बचाव के लिए वाराणसी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान तेज हो गया है। टीकाकरण के मामले में वाराणसी जिला प्रदेश की टाप-10 की सूची में है। वहीं सबसे खराब स्थिति बलिया की है। इसे लाल यानी फिसड्डी की सूची में शामिल किया गया है। इस लिहाज से वैक्‍सीनेशन को लेकर पूर्वांचल की स्थिति चिंताजनक है। 

वाराणसी में गुरुवार की शाम तक कुल 36 लाख से अधिक कोरोना की वैक्सीन लग चुकी थी। वही पहली डोज की बात की जाए तो यहां के 24 लाख से अधिक लोगों ने अपने जागरूकता का परिचय देते टीका लगवा लिया है। यह आंकड़ा 81.38 फीसद है। वहीं 41.21 फीसद के साथ 12.25 लाख लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। वहीं 10 दिसंबर तक पहली डोज 28 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं बलिया में अभी तक कुल आबादी के महज 26.37 फीसद लोगों ने ही पहली डोज लगवाई है। प्रदेश की बात की जाए तो 76.5 फीसद ने पहली डोज लगवाकर देश व समाज हित में यह नेक कार्य करने का परिचय दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह ने बताया कि दो दिसंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 400 सत्रों का आयोजन कर 43914 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 30409 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 13505 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 1573 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के 42341 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 29309 लाभार्थियों को प्रथम डोज व 13032 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। डे/नाईट स्पेशल टीकाकरण केंद्र सम्पूर्णानन्द स्टेडियम सिगरा में 125 व एलटी कॉलेज अर्दली बाजार में 225 लोगों को टीका लगाया गया। केयर टीका एक्सप्रेस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 2635 लोंगों का टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी