लखनऊ नहीं जाने देने पर वाराणसी के किशोर ने गढ़ी अपहरण की कहानी, सिम बदलकर भेजा था संदेश

परिवारीजन ने लखनऊ जाने से रोका तो एक किशोर ने खुद के अपहरण व 10 लाख फिरौती मांगने की कहानी गढ़ डाली। राजकीय रेल पुलिस ने किशोर को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से पकड़ लिया। बाद में उसे लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:20 AM (IST)
लखनऊ नहीं जाने देने पर वाराणसी के किशोर ने गढ़ी अपहरण की कहानी, सिम बदलकर भेजा था संदेश
सिम बदलकर परिवार के लोगों को अपने अपहरण का संदेश भेजा था।

वाराणसी, जेएनएन। परिवारीजन ने लखनऊ जाने से रोका तो एक किशोर ने खुद के अपहरण व 10 लाख फिरौती मांगने की कहानी गढ़ डाली। राजकीय रेल पुलिस ने किशोर को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से पकड़ लिया। बाद में उसे लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस के मुताबिक पहडिय़ा स्थित ओम नगर कालोनी निवासी किशोर के पिता की स्टेशनरी की दुकान है। दो दिन पूर्व किशोर ने लखनऊ घूमने के लिए रेल टिकट कटाया था। परिवार के लोगों ने बताया कि उसे जाने से मना किया गया। उसकी बहन ने टिकट भी फाड़ कर फेंक दिया था। इस बीच किशोर शाम को सब्जी लेने के लिए घर से निकला लेकिन लौटा नहीं। काफी देर बाद भी नहीं लौटने पर परिवारीजन ने खोजबीन शुरू की। इस बीच अनजान नंबर से किशोर की मौसी के मोबाइल फोन पर संदेश आया कि किशोर का अपहरण हो गया है। दस लाख रुपये की मांग करने के साथ न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। परिवारीजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने संदेश आने वाले नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन कैंट स्टेशन मिली। जानकारी मिलने पर जीआरपी ने उसे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अकेले टहलते हुए पकड़ लिया। बाद में उसे लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सौंप दिया गया। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उसके जेब से लखनऊ का टिकट मिला है। उसने ही सिम बदलकर परिवार के लोगों को अपने अपहरण का संदेश भेजा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

कालेज के लिए निकली युवती का अपहरण, मुकदमा दर्ज

चोलापुर थाना क्षेत्र की युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती के पिता ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता के मुताबिक उनकी पुत्री मोहांव (गोसाईपुर) स्थित एक निजी कालेज में बीटीसी की छात्रा है। वह शुक्रवार की सुबह कालेज जा रही थी कि तभी आरोपित ने उसे अपहरण कर लिया। पुलिस आरोपित दीपक राजभर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी