मेट्रीमोनियल साइट पर फर्जी आइपीएस बनकर लड़कियों से बढ़ाता था नजदीकियां, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आइपीएस की फर्जी आइडी बनाकर लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाने वाले युवक को वाराणसी कैंट पुलिस ने गुरुवार को पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 01:10 AM (IST)
मेट्रीमोनियल साइट पर फर्जी आइपीएस बनकर लड़कियों से बढ़ाता था नजदीकियां, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेट्रीमोनियल साइट पर फर्जी आइपीएस बनकर लड़कियों से बढ़ाता था नजदीकियां, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी, जेएनएन। आइपीएस की फर्जी आइडी बनाकर लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाने वाले युवक को कैंट पुलिस ने गुरुवार को पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित राहुल पांडेय रोहनिया का रहने वाला है। आइपीएस की फर्जी आइडी बनाकर उसने मेट्रीमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल अपडेट किया था। इसके बहाने वह लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाकर फ्राड करता था।

मेट्रीमोनियल साइट उसका ऐड देखकर दिल्ली के रहने वाले सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर अशोक शुक्ला ने राहुल को फोन किया और अपनी पुत्री की शादी की बात कही। इस पर राहुल तैयार हो गया। झांसी में खुद की तैनाती एवं पिता की रेलवे में नौकरी व भाई के जज होने की बात कहते हुए राहुल अशोक को बरगलाने में कामयाब हो गया। उसने अशोक से उनकी लड़की का बायोडाटा और फोटो भी मांगा। इसके बाद जब अशोक ने राहुल के बारे में पता करने के लिए झांसी से जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस नाम से जिले में किसी भी आइपीएस की तैनाती नहीं। इसके बाद अशोक ने घटना की जानकारी एसएसपी अमित पाठक को फोन के माध्यम से दी, जिस पर कैंट थाने में मामला दर्ज कराया गया। गुरुवार की सुबह कैंट पुलिस ने पुलिस लाइन के पास से राहुल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

chat bot
आपका साथी