Varanasi Panchayat Election : नए परिदृश्य में जोड़-तोड़ के चमत्कारिक गठजोड़ से ही भाजपा बना सकती है गांव की सरकार

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जो परिदृश्य उभरकर सामने आया है उसमेें भले ही भाजपा सरकार बनाने के लिए दमदारी से दावा कर रही है। 16 प्लस सीट पक्ष में होने का दंभ भर रही है लेकिन हकीकत यह है कि सत्ता के करीब सपा खड़ी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:13 PM (IST)
Varanasi Panchayat Election : नए परिदृश्य में जोड़-तोड़ के चमत्कारिक गठजोड़ से ही भाजपा बना सकती है गांव की सरकार
नए परिदृश्य में जोड़-तोड़ के चमत्कारिक गठजोड़ से ही भाजपा बना सकती है गांव की सरकार

वाराणसी, जेएनएन। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जो परिदृश्य उभरकर सामने आया है उसमेें भले ही भाजपा सरकार बनाने के लिए दमदारी से दावा कर रही है। 16 प्लस सीट पक्ष में होने का दंभ भर रही है लेकिन हकीकत यह है कि सत्ता के करीब सपा खड़ी है। बागी प्रत्याशियों को मिलाकर वर्तमान में ही उनकी संख्या 15 हो गई है। वहीं, कांग्रेस के पांच व बसपा के चार सदस्य मिल गए तो गांव की सरकार बनाने के लिए सपा को कोई रोक नहीं सकता है क्योंकि, इसके लिए जादुई आंकड़ा पार करने के लिए 21 सदस्यों की ही दरकार होती है। यदि सपा के साथ कांग्रेस व बसपा के मिलने पर संख्या 24 हो रही है।

इस खेमे में यदि अपना दल कृष्णा व निर्दल जुड़ते हैं तो जिला पंचायत के सदन में विपक्षी के तौर पर भाजपा की सख्या मुट्ठी भर होगी। यह भी सच है कि जिसकी सत्ता बनने को होती है उस ओर ही निर्दल खेमा जाता रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर महिला पिछड़ा पर ही दाव खेला जाएगा। इसके लिए दोनोें पार्टियों ने किसी एक नाम पर समहति बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया। है। इसमें सपा के पास विकल्प कई हैं जबकि भाजपा विकल्पों को लेकर खुद को बंधा सा महसूस कर रही है। ऐसे में किसी निर्दल या फिर अद एस के जीते प्रत्याशी पर भी दाव खेला जा सकता है।

यह सत्ता परिवर्तन की है दस्तक

पंचायत चुनाव में भाजपा की आपेक्षित कम सीटों पर जीत को लेकर विपक्षी दलों में उत्साह सातवें आसमान पर है। सपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी शतरूद्र प्रकाश ने इसे सत्ता परिवर्तन की दस्तक बताया। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

ममता के शपथ लेने से सपा में खुशी

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बतौर मुख्यमंत्री की लगातार तीसरी बार शपथ लेने पर समाजवादी पार्टी में खुशी जाहिर की है। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, महेंद्र सिंह पटेल, मनोज राय, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, एमएलसी लाल बिहारी यादव, डा. ओपी सिंह ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में अमन-चैन व तरक़्क़ी के भी नए आयाम स्थापित होने की आशा जताई है।

chat bot
आपका साथी