बांड के लिए 17 मई को वाराणसी नगर निगम खोलेगा फाइनेंशियल बिड, चार में किसी एक कंपनी का होगा चयन

मई माह के अंत तक इसका चयन भी हो जाए जिसके बाद अगली प्रक्रिया पूरी करते हुए वाराणसी नगर निगम भी म्यूनिसपल बॉड जारी करेगा। 17 मई को निविदा में शामिल कंपनियों का फाइनेंशियल बिड खोलने की संभावना है। इसके बाद कम रेट की कंपनी को जिम्मेदारी दी जाएगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:36 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:36 PM (IST)
बांड के लिए 17 मई को वाराणसी नगर निगम खोलेगा फाइनेंशियल बिड, चार में किसी एक कंपनी का होगा चयन
प्रक्रिया पूरी करते हुए वाराणसी नगर निगम भी म्यूनिसपल बॉड जारी करेगा।

वाराणसी, जेएनएन। नगर निगम बॉन्‍ड जारी करने की प्रक्रिया में लगातार आगे बढ़ रहा है। इसके लिए अब कंसलटेंट का चयन किया जाएगा जिसके लिए नगर निगम ने ग्लोबल निविदा आमंत्रित किया है। उम्मीद है कि मई माह के अंत तक इसका चयन भी हो जाए जिसके बाद अगली प्रक्रिया पूरी करते हुए वाराणसी नगर निगम भी म्यूनिसपल बॉड जारी करेगा। 17 मई को निविदा में शामिल कंपनियों का फाइनेंशियल बिड खोलने की संभावना है। इसके बाद कम रेट की कंपनी को जिम्मेदारी दी जाएगी। सबकुछ अगर ठीक रहा तो वाराणसी नगर निगम बांड जारी करके 200 करोड़ रुपये का फंड जुटाने वाला लखनऊ के बाद दूसरा नगर निगम होगा।

नगर निगम ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बंधन तैयार करना शुरू कर दिया है। इस बॉन्ड के जरिए जुटाई गई धनराशि को विभिन्न बुनियादी ढांचागत योजनाओं और वाराणसी के विकास में लगाया जाएगा। इससे दुनिया भर से निवेश बढ़ाने में मदद मोलेगी। इस बंधन को लॉन्च करने से पहले, स्वतंत्र वित्तीय एजेंसियों ने इसे रेट किया, जो अंतर्राष्ट्रीय मानक की पुष्टि करता है। वाराणसी में निधि का बजट न केवल विभिन्न क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों और काम के विकास में भी मदद करेगा।यह बांड निवेशकों को शहर में निवेश करने में भी मदद करेगा और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देगा।  ये सभी गतिविधियां सरकार की आय बढ़ाने में मदद करेंगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गंगा घाटों, रिंग रोड, श्री काशी विश्वनाथ धाम, खिड़किया घाट, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, फ्लाईओवर, गंगा नदी में सीएनजी नौकाओं, अंतर्देशीय जल, वायु मार्ग की कनेक्टिविटी, आधुनिक चिकित्सा प्रणाली और प्रचार का कार्य  का पर्यटन की ओर से किया जा रहा है। बांड जारी होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि नगर निगम बांड जारी करने के लिए एक सलाहकार फर्म यानि व्यापारी बैंकर का चयन किया जाएगा। इसके लिए निविदा जारी की गई है। इसमें 9 कंपनियां भाग ली थीं जिसमें टेक्निकल बिड के बाद चार का चयन हुआ है जिसमें एक का चयन होना है।नगर निगम के लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि बॉड जारी करने की पूरी प्रक्रिया नगर निगम कर रहा है। वाराणसी नगर निगम की वर्तमान निवेश रेटिंग ट्रिपल बी है।

इन कंपनियों ने की भागीदारी

कंपनियों में एके कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, दाराशॉ एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, आईसीआरए मैनेजमेंट कंसल्टिंग सर्विसेज लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड, स्पा कैपिटल एडवाइजर लिमिटेड, एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड और यस बैंक लिमिटेड शामिल हैं। नगर निगम के लेखा अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया, “क्रिसिल, आईसीआरए, केआरई समेत चार कंपनी टेक्निकल बिड में सफल रही हैं। अब फाइनेंशियल बिड खोलने की तैयारी है। सर्वर ने साथ दिया तो 17 मई को बिड खोलकर जिस कंपनी का सबसे कम रेत होगा उसे नगर निगम बांड के लिए कंसल्टेंट की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी