वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का चुनाव

वाराणसी में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी संगठन के वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में परिचर्चा के साथ चुनाव भी हुआ।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:56 PM (IST)
वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का चुनाव
वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का चुनाव

वाराणसी (जेएनएन) । जीवन बीमा निगम के कर्मचारी संगठन वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में परिचर्चा के साथ चुनाव भी हुआ। आगामी सत्र के लिए हुए चुनाव में नारायण चटर्जी अध्यक्ष, विनोद श्रीवास्तव महामंत्री तथा शैलेंद्र मेहरोत्रा कोषाध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष के लिए डीसी सिंह, राकेश गुजराती, संतोष सिंह व कैलाश नाथ का चुनाव हुआ। संयुक्त मंत्री राजकुमार गुप्ता, राजीव कुमार कन्नौजिया, अभय श्रीवास्तव, सुमंत कुमार, श्यामाचरण शुक्ला, अशोक कुमार, जेपी यादव व मनीष कुमार सिंह का चयन हुआ। सह कोषाध्यक्ष भानू प्रताप श्रीवास्तव व परमानंद सिंह होंगे। 

मंडल के 54वें महाधिवेशन के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को आठ जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। सभी ने 28 लाख करोड़ का लाइफ फंड व 35 करोड़ पालिसी होल्डर वाले संस्था एलआइसी के वर्तमान स्वरुप को उद्योगपतियों द्वारा साजिशन निजीकरण के रास्ते धकेलकर उसके पूंजी को हड़प जाने की कुत्सित प्रयास पर चिंता व्यक्त किया। महाधिवेशन में कुल 14  प्रस्ताव पास किए गए जिसमें एलआइसी के निजीकरण का विरोध, नई भर्ती, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाने, पालिसी पर लाभांश की बढ़ोतरी इत्यादि मुख्य मुद्दा रहा। सभा में प्रतिवेदन व आय व्यय विवरण को पास किया गया। आगामी दिनों में एलआइसी में नई भर्ती के लिए व्यापक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। आज की सभा में गणेश प्रसाद, सागर चटर्जी, पंकज गुप्ता, कैलाश नाथ, अभय श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव ने विचार रखे। संचालन नारायण चटर्जी ने किया।  

chat bot
आपका साथी