वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 27 को थमाया नोटिस, मैरेज लॉन संचालकों को नक्शा लेकर बुलाया कार्यालय

बिना नक्शा पास कराए मैरेज लॉन संचालित करने और सड़क पर वाहन पार्किंग कराने के आरोप में विकास प्राधिकरण कर्मचारियों ने 27 संचालकों को नोटिस थमाया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:14 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:42 PM (IST)
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 27 को थमाया नोटिस, मैरेज लॉन संचालकों को नक्शा लेकर बुलाया कार्यालय
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 27 को थमाया नोटिस, मैरेज लॉन संचालकों को नक्शा लेकर बुलाया कार्यालय

वाराणसी, जेएनएन। बिना नक्शा पास कराए मैरेज लॉन संचालित करने और सड़क पर वाहन पार्किंग कराने के आरोप में शनिवार को अवकाश के दिन भी विकास प्राधिकरण कर्मचारियों ने 27 संचालकों को नोटिस थमाया। उन्हें अगले सप्ताह मैरेज लॉन का नक्शा लेकर बुलाया है। नक्शा नहीं दिखाने पर मैरेज लॉन को सील किया जाएगा। यहां तक कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी होगी। वहीं मैरेज लॉन संचालकों में अफरा-तफरी मची है। शुक्रवार को वीडीए ने 23 मैरेज लॉन संचालकों को नोटिस जारी किया था।

वीडीए ने 13 वार्डों में सर्वे कराया तो 300 से अधिक मैरेज लॉन संचालित होते हुए मिले। इनके संचालकों को वीडीए नोटिस जारी कर नक्शा लेकर कार्यालय बुलाया है। 16 दिसंबर से स्वीकृत नक्शे देखें जाएंगे। यदि नक्शा पास नहीं हुआ है तो वीडीए सील की कार्रवाई करेगा। संचालकों को शपथ पत्र देना होगा कि वैवाहिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वाहन पार्किंग अंदर कराएगा। बाहर वाहन पार्किंग कराने पर वीडीए नक्शा निरस्त करने के साथ आगे की कार्रवाई करेगा।

वीडीए उपाध्‍यक्ष राहुल पांडेय ने कहा कि 15 दिसंबर तक सभी मैरेज लॉन संचालकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। कुछ वार्डों में सर्वे का काम बाकी है। 16 दिसंबर से वीडीए से स्वीकृत नक्शे देखें जाएंगे। यदि वे नक्शा नहीं दिखाते हैं तो कार्रवाई तय हैं।

chat bot
आपका साथी