वाराणसी की बेटी सोनी चौरसिया विश्‍व पर्यटन दिवस पर स्‍केटिंग से तय करेंगी बनारस से लखनऊ का सफर

टूरिज्‍म दिवस के दिन 25 युवाओं की टीम के साथ बनारस से लखनऊ का सफर स्केटिंग करते हुए एवं छह दिन तक गांव गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का सन्देश देते हुए निकलेगी I पर्यटन मंत्री की उपस्थिति में सोनी चौरसिया और उनकी टीम प्रस्थान करेगी I

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:36 PM (IST)
वाराणसी की बेटी सोनी चौरसिया विश्‍व पर्यटन दिवस पर स्‍केटिंग से तय करेंगी बनारस से लखनऊ का सफर
बनारस से लखनऊ का सफर स्केटिंग की तैयारी पर चर्चा करते सोनी चौरसिया

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बनारस की वो बेटी, सोनी चौरसिया, जिन्होंने इसके पहेले भी कई प्रकार के विश्व रिकोर्ड प्रस्थापित किए है, सोमवार को टूरिज्‍म दिवस के दिन 25 युवाओं की टीम के साथ बनारस से लखनऊ का सफर स्केटिंग करते हुए एवं छह दिन तक गांव गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का सन्देश देते हुए निकलेगी I उद्यमी संजय राय शेरपुरिया की युवाओं के प्रति प्रेरणा एवं जोश से प्रभावित सोनी चौरसिया ने मीडिया को बताया की, संजय राय, “शेरपुरिया” जो देश के नामी उद्योगपति एवं एक उत्कृष्ट समाज सेवी भी है, उन्होंने अपनी “मेरा रोजगार” मुहीम के तहत पिछले महीने में गांव गांव जाकर बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भरता का संदेश पहुंचाया, हजारों युवाओं को रोजगार देने के लिए पूर्वांचल में कई सारे काम चालू की I

सोनी चौरसिया की इस मुहीम में उनके प्रमुख उत्साह प्रदान करने में उनके कोच राजेश डोगरा, उनके फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सोनी पांडे एवं डॉ. एसएस पांडेय का बड़ा महत्त्व है, जिन्होंने दिन रात उनकी टीम के साथ मिलकर उनको प्रत्साहित किया एवं हर प्रकार की सुविधा देने में मदद की I सोमवार सुबह आठ बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी की उपस्थिति में सोनी चौरसिया और उनकी टीम प्रस्थान करेगी I उनके हौसले को आगे बढाने के लिए उन्होंने संजय राय, शेरपुरिया, भारत पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अमित कुमार गुप्ता, अनिल कुमार सिंह एवं अन्य को शुक्रिया किया I सच्चे अर्थ में एक भारत की बेटी, सोनी चोरसिया पिछले कई सालों से अपनी प्रतिभाओं का निर्देशन करती आई हैI सोनी ने बनारस की जनता से सुबह में उनकी टीम का जोश बढाने के लिए आह्वान किया है I

chat bot
आपका साथी