Corona Virus in Varanasi : वाराणसी में कोरोना संक्रमण की घटने लगी दर, जानिए शुक्रवार सुबह का आंकड़ा

कई दिनों के हजार से अधिक के कोरोना के डराने वाले आंकड़ों के बाद अब कोरोना का कहर मानो पीक को छूकर वापसी करने की ओर है। गुरुवार की शाम सात बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक मात्र 591 संक्रमित लोग ही सामने आए हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:38 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:43 AM (IST)
Corona Virus in Varanasi : वाराणसी में कोरोना संक्रमण की घटने लगी दर, जानिए शुक्रवार सुबह का आंकड़ा
शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक मात्र 591 संक्रमित लोग ही सामने आए हैं।

वाराणसी, जेएनएन। कई दिनों के हजार से अधिक के कोरोना के डराने वाले आंकड़ों के बाद अब कोरोना का कहर मानो पीक को छूकर वापसी करने की ओर है। गुरुवार की शाम सात बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक मात्र 591 संक्रमित लोग ही सामने आए हैं। जबकि 16910 सक्रिय मामले इस समय वाराणसी जिले में मौजूद हैं। 470 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया है तो दूसरी ओर 33582 लोग इस बीमारी को हरा भी चुके हैं। वहीं जिले में अब तक 50962 लोग आधिकारिक तौर पर इस बीमारी से संक्रमित भी हो चुके हैं।

वाराणसी जिले में इस समय 7164 सैंपलों का परिणाम नहीं आ सका है। वहीं दो दिन पूर्व तक संक्रमित सैंपलों की संख्‍या 50 फीसद तक बढ़ गई थी जो अब शुक्रवार को घट कर 27 फीसद तक आ चुका है। कोरोना वायरस का संक्रमण इस लिहाज से वाराणसी में अब चरम तक आकर घटाव की ओर प्रतीत हो रहा है। हालांकि जांच के लिए सात हजार के करीब सैंपल चुनौती बना हुआ है। 

बनारस में उफान पर पहुंचे कोरोना संक्रमण के बीच यह आंकड़ा राहत देने वाला है कि गत सप्ताह में 15 अप्रैल के मुकाबले 22 को बनारस के कोरोना रिकवरी रेट में चार गुना से भी ज्यादा का उछाल आया है।

बीएचयू के जीन विज्ञानी प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे की मानें तो 15 अप्रैल को रिकवरी रेट जहां 20 फीसद थी, वहीं 21 को यह 98 और 22 को 86 फीसद रही। इससे पता चलता है कि संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि बनारस संक्रमण के पीक प्वाइंट को जल्द पार कर जाएगा। इसके बाद मामले कम होंगे और रिकवरी चरम पर पहुंचेगी। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे डेली बुलेटिन के आंकड़ों पर गौर करें तो 15 अप्रैल को 500 लोग कोरोना से ठीक हुए, जबकि 16 तारीख को 637, 17 को 843, 18 को 1150, 19 को 1456, 20 को 1995, 21 को 1859 और 22 अप्रैल को 1381 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए।

आंकड़ों के अनुसार गत सप्ताह जहां संक्रमण रिकवरी दर से पांच गुना अधिक था, वहीं अब दोनों के ग्राफ बराबरी पर पहुंच गए हैं। इसे ऐसे समङों कि 15 अप्रैल को कोरोना केस 2484 दर्ज हुए थे। उस दिन रिकवरी महज 500 की थी, वहीं 21 अप्रैल को 1887 व्यक्ति पॉजिटिव हुए तो 1859 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इस दिन रिकवरी 98 फीसद तक दर्ज की गई, जो कि स्थिति में थोड़ा सुधार दिखा रही है।

संक्रमण के पीक प्वाइंट को जल्द पार कर जाएगा वाराणसी

बनारस में चार दिनों से तेजी से बढ़ रही रिकवरी आशा की किरण बनकर आई है। आंकड़े बताते हैं कि बनारस संक्रमण ग्राफ पर उच्चतम बिंदु पर पहुंचने वाला है और जल्द यह नीचे आएगा। उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल कर मृत्यु दर पर अंकुश पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। -प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे, जंतु विज्ञान विभाग, बीएचयू। 

chat bot
आपका साथी