Varanasi City Weather Update : 36 घंटे में 115 मिलीमीटर से अधिक बारिश, एक-दो दिन और होगी बरसात

Varanasi City Weather Update तीन दिन बाद गुरुवार को हवा की गति कम हो गई। हालांकि बारिश तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे तक 115 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गई थी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:10 AM (IST)
Varanasi City Weather Update : 36 घंटे में 115 मिलीमीटर से अधिक बारिश, एक-दो दिन और होगी बरसात
गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे तक 115 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गई थी

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi City Weather Update तीन दिन बाद गुरुवार को हवा की गति कम हो गई। हालांकि बारिश तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे तक 115 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गई थी। वहीं बीएचयू के किसान सेवा केंद्र के अनुसार 136 मिमी बारिश हुई थी। हालांकि एक दिन में सबसे अधिक बारिश का रिकार्ड अभी भी 15 सितंबर 1976 का है। उस दिन 24 घंटे में 254.4 मिमी बारिश का रिकार्ड है। मौसम विज्ञानी के अनुसार बारिश एवं बादल का मौसम अभी एक-दो दिन बना रहेगा।

बाबतपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार काशी में बुधवार की रात साढ़े आठ बजे तक 42.6 मिमी बारिश हुई। ओडिसा के समुद्री तट पर हुई हलचल के कारण काशी सहित पूरा पूर्वांचल बुधवार व गुरुवार को तेज बारिश हुई। शाम साढ़े पांच बजे तक जहां 24.4 मिमी बारिश हुई थी वहीं रात साढ़े आठ बजे तक यह आंकड़ा 42.6 व सुबह साढ़े आठ बजे तक 96.6 मिलीमीटर हो गया। इससे पहले मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 35-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। हालांकि बुधवार को हवा की गति 30-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और गुरुवार को हवा की गति सामान्य हो गई। वैसे बारिश एवं बादल के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। रात को कूलर ही नहीं पंखे भी बंद करने पड़ जा रहे थे। पंखा चलने पर चादर भी ओढ़नी पड़ रही थी। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि हवा की गति तो कम हो गई है, लेकिन बारिश की संभावना अभी एक-दो दिन और बनी हुई है।

दिन -अधिकतम- न्यूनतम

गुरुवार 27.4 22.8

बुधवार 27.0 23.3

मंगलवार 33.2 24.4

सोमवार 32.5 24.2

रविवार 36.4 24.0

शनिवार 35.0 24.2

शुक्रवार 35.4 25.0

नगर आयुक्त ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भारी बरसात व गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने गुरुवार को शहरवासियों के लिए एडवाजरी जारी की है। अपील करते हुए कहा है कि जरूरी न हो तो वह घरों से न निकलें। खुले सीवर के मैनहोल, बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें। उन्होंने नगरीय समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर-18001805567, 0542-221942 व 2720005 तथा विद्युत ब्रेकडाउन होने पर 1912 नंबर को जारी किया है। कहा कि इन नंबरों पर डायल करके समस्याओं का समाधान घर बैठे कराएं।

chat bot
आपका साथी