वाराणसी में विधानसभा मतदाता पुनरीक्षण में 21 हजार 946 जुटे नए वोटर, सूची का अंतिम प्रकाशन

विधानसभा फोटो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। वाराणसी में एक जनवरी को 18 वर्ष पूरा करने वाले 21 हजार 948 युवा नए वोटर के रूप में मतदाता सूची में शामिल हुए हैं। इन सभी की आयु 18 से 19 वर्ष के बीच है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:44 AM (IST)
वाराणसी में विधानसभा मतदाता पुनरीक्षण में 21 हजार 946 जुटे नए वोटर, सूची का अंतिम प्रकाशन
वाराणसी में 21 हजार 948 युवा नए वोटर के रूप में मतदाता सूची में शामिल हुए हैं।

वाराणसी, जेएनएन। विधानसभा फोटो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। जिले में एक जनवरी को 18 वर्ष पूरा करने वाले 21 हजार 948 युवा नए वोटर के रूप में मतदाता सूची में शामिल हुए हैं। इन सभी की आयु 18 से 19 वर्ष के बीच है। अजगरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4321 युवा वोटर बने हैं। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 1553 युवा पहली बार वोटर बने हैं।

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले में वोटरों की संख्या 29 लाख 35 हजार 254 हो गई है। सर्विस वोटरों की संख्या 5929 है। इपिक रेशियो 69.09 फीसद है।

विधानसभा क्षेत्रवार नए वोटरों की संख्या

पिंडरा -- 3422

अजगरा--4321

शिवपुर --2972

रोहनिया--1553

वाराणसी उत्तरी- 2051

वाराणसी दक्षिणी- 1644

वाराणसी कैंटोमेंट- 1991

सेवापुरी -         3994 

जिले में 2920 मतदेय स्थल

पुनरीक्षण के दौरान 2021 में वाराणसी की अनुमानित जनसंख्या 42 लाख 48 हजार 580 मानी गई। लिंगानुपात 820 है। वोटरों की संख्या 29 लाख 35 हजार 254 को ध्यान में रखते हुए मतदेय स्थल की संख्या 2920 तथा मतदान केंद्र 1135 होंगे।

कर्मियों के नाम की फीडिंग नहीं तो वेतन पर रोक

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को कर्मचारियों का नाम आयोग के ईएसडी साफ्टवेयर पर फीड करना है। पंचायत निर्वाचन कार्यालय ने इसके लिए 400 से अधिक विभागों को पत्र के माध्यम से जानकारी पहले ही दे दी है। आयोग ने इसके लिए अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की है। डीएम ने कहा कि विभागाध्यक्ष कार्मिकों के नाम आदि फीड कर प्रपत्र दो भर कर निर्वाचन कार्यालय, पंचायत को उपलब्ध करा दें। जब तक वह प्रपत्र भरकर नहीं देंगे तब तक वेतन नहीं जारी होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत आरआर वर्मा ने कहा कि विभागों को आदेश से अवगत करा दिया गया है। वेबसाइट तय अवधि को रात 12 बजे बंद स्वत: बंद हो जाएगी। तय अवधि में प्रपत्र न देने पर विभागाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।

chat bot
आपका साथी