वाराणसी की लाभार्थी शीला देवी ने सीएम से कहा - 'आपके रहते मुझसे कौन पैसा मांग सकता है'

सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंंग से लाभार्थियों से मुखातिब थे। उन्‍होंने प्रदेश के कई जिलों के योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर उनसे योजना के लाभ और अनुभव भी हासिल किए। इस बाबत सीएम के द्वारा लाभार्थियों से सवाल जवाब भी किए गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 03:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 05:20 PM (IST)
वाराणसी की लाभार्थी शीला देवी ने सीएम से कहा - 'आपके रहते मुझसे कौन पैसा मांग सकता है'
आवास मिलने पर शीला देवी से पूछा कि आवास मिलने में कोई परेशानी तो नहीं हुई।

जागरण संवााददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी शीला देवी से आनलाइन संवाद किया। मुख्यमंत्री के पूछने पर शीला ने बताया कि वह फल-सब्जी का ठेला लगाती है। पहले उन्हेंं स्वनिधि योजना से 10 हजार रुपये मिला था, जिसे चुका दिया है। अब फिर 20 हजार रुपये ऋण मिला है। अच्छे से काम चल रहा है, प्रतिदिन 250 से 300 रुपये बचत हो जाती है। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शीला देवी से पूछा कि आपने बिजनेस का माडल अपना लिया है।

स्वावलंबन की जिंदगी जी रही हैं। आप अन्य लोगों के लिए आदर्श बन सकती हैं। अपनी तरह आसपास के लोगों को भी जोड़ें। शीला देवी ने हंसते हुए बोला कि साहब यथा-जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जन-धन योजना, राशन कार्ड, आवास योजना का लाभ मिला है। फल सब्जी विक्रय में डिजिटल पेमेंट लेती हूं। यह सुन मुख्यमंत्री ने बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीवासी सौभाग्यशाली हैं कि उनके द्वारा चुने गए सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं और इसका लाभ पूरी दुनिया उठा रही है। बनारस के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2550 लाभाॢथयों को 15 करोड़ 71 लाख रुपये उनके खातों में भेजा जा चुका है। इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, डूडा परियाजना निदेशक जया सिंह आदि मौजूद थे।

इन्हें मिला प्रमाण पत्र : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी सरिता, लालमणि, फुल कुमारी, नैना, लीलावती, हीरावती, शांति, राजकुमारी, रश्मि तथा स्वनिधि योजना के लाभार्थी शीला, सुभाष कुमार, माधुरी देवी, मीरा, शशि भूषण, अरविंद, नूर मोहम्मद व शशि को प्रमाण पत्र वितरित किए।

31372 वेंडर हुए लाभान्वित : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 31372 वेंडरों या फुटपाथ के दुकान विक्रेताओं को लाभान्वित किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 101.49 फीसद है। सभी को 10-10 हजार रुपये ऋण दिया गया है। ऋण की अदायगी करने वाले लाभाॢथयों को, जो इच्छुक हैं दोबारा 20 हजार रुपये ऋण देने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। ऐसे 15 लोगों को 20-20 हजार रुपये दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जिले में कुल पात्र लाभार्थी 18133 लोगों को आवास स्वीकृत होकर प्रथम किस्त की राशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है। इसमें 17726 लोगों को दूसरा और 15762 लाभाॢथयों को तीसरी किस्त भी दी जा चुकी है।

बनारसी व्यंजन विदेशों में ज्यादा प्रसिद्ध : स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि स्वनिधि योजना में कोई वेंडर या ठेलेवाला छूटा हो तो अभी भी आवेदन कर सकता है, उसे लाभ दिया जाएगा। उन्होंने ठेले वालों से बनारसी खान-पान कचौड़ी, जलेबी, चाट, पकौड़ी को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बनारसी व्यंजन देश-विदेश में प्रसिद्ध है उन्हेंं बढ़ाया जाए, ताकि स्थानीय पर्यटक, आगंतुक, श्रद्धालु इसका आनंद उठा सके।

chat bot
आपका साथी