वाराणसी-बलिया रेल खंड : नंदगंज-गाजीपुर सिटी दोहरीकरण से कई ट्रेनों का बदला रूट, इनका बदलेगा रास्‍ता

वाराणसी-बलिया रूट के नंदगंज-गाजीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण को देखते हुए कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्री जानकारी कर यात्रा करें। रेल मार्ग परिवर्तन होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:03 PM (IST)
वाराणसी-बलिया रेल खंड : नंदगंज-गाजीपुर सिटी दोहरीकरण से कई ट्रेनों का बदला रूट, इनका बदलेगा रास्‍ता
वाराणसी-बलिया रूट के नंदगंज-गाजीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण को देखते हुए कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

बलिया, जेएनएन। वाराणसी-बलिया रूट के नंदगंज-गाजीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण को देखते हुए कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 13 मार्च से प्री-नान इंटरलाकिंग, 21 से 25 मार्च तक नान-इंटरलाकिंग कार्य तथा पांच से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर तीसरी लाइन के ब्लॉक लिये जाने के कारण विशेष गाडिय़ों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन व मार्ग परिवर्तन होगा। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्री जानकारी कर यात्रा करें।

यह ट्रेनें चलेंगी बलिया रेलवे स्टेशन से

बलिया रेलवे स्टेशन से 7, 14 व 21 मार्च को कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस, आठ, नौ, 15 व 22 मार्च को गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन होगा। इसी तरह वाराणसी सिटी से चार, 11 व 18 मार्च को कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस और पांच, 12, 19 को गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस चलेगी। उधर औडि़हार स्टेशन से पांच, आठ, 12, 15, 19 एवं 22 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस, छह, नौ, 13, 16, 20 व 23 मार्च को आनंद विहार एक्प्रसेस, पांच, सात, 12, 14, 19 व 21 मार्च को बांद्रा टर्मिनस, सात, नौ, 14, 16, 21 व 23 मार्च को बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, चार, छह, नौ, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21 एवं 23 को आनंद विहार टर्मिनस और पांच, सात, आठ, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22 व 24 मार्च को आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन होगा।

इनका बदलेगा रूट :  12 से 19 तथा 23, 24 मार्च को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस औडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते और  12, 14, 19, 21 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस औंडि़हार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते जबकि 13 व 20 मार्च को छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औंडि़हार रूट पर चलेगी। 13 से 24 मार्च को नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस औंडि़हार-भटनी-छपरा, 14 एवं 21 मार्च को दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औंडि़हार के रास्ते चलायी जायेगी। 16, 18 एवं 23 मार्च को आनंद विहार एक्सप्रेस औंडि़हार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 17 एवं 24 मार्च को छपरा-सूरत एक्सप्रेस छपरा-भटनी-औंडि़हार के रास्ते, 17 एवं 24 मार्च को आनंद विहार एक्सप्रेस औंडि़हार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते, 18 मार्च को डा. आंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस औंडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते, 21 मार्च को  नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी औंडि़हार-मऊ-फेफना के रास्ते, 22 से 24 मार्च को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी औंडि़हार-मऊ-फेफना के रास्ते, 21 एवं 23 मार्च को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औंडि़हार के रास्ते, 22 मार्च को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औंडि़हार रूट और 25 मार्च को बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औंडि़हार के रास्ते चलायी जायेगी।

chat bot
आपका साथी