वाराणसी में टीकाकरण और कोरोना रिपोर्ट, 4452 सैंपलों की जांच में सभी मिले निगेटिव

बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से शुक्रवार को मिले 4452 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। विगत 48 घंटे में न तो कोई पाजिटिव मिला और न ही किसी को स्वस्थ घोषित किया गया। वर्तमान में सक्रिय काेरोना मरीजों की संख्या छह है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:31 PM (IST)
वाराणसी में टीकाकरण और कोरोना रिपोर्ट,  4452 सैंपलों की जांच में सभी मिले निगेटिव
बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से शुक्रवार को मिले 4452 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से शुक्रवार को मिले 4452 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। विगत 48 घंटे में न तो कोई पाजिटिव मिला और न ही किसी को स्वस्थ घोषित किया गया। वर्तमान में सक्रिय काेरोना मरीजों की संख्या छह है। अब तक 82389 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81610 स्वस्थ भी हो चुके हैं और 773 की मौत हो चुकी है। वहीं 2731 सैंपल पेंडिंग हैं, जिनके परिणाम का इंतजार है।

38658 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, वाराणसी : टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 134 सत्रों का आयोजन कर 38658 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीएस राय के मुताबिक इनमें 30407 लाभार्थियों को प्रथम व 8251 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 2579 लोगों का टीकाकरण हुआ। वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के 36079 लाभार्थी प्रतिरक्षित किए गए, जिनमें 28220 को प्रथम डोज व 7859 को दूसरी डोज का टीका लगा। अंतरराष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर छह लाभार्थियों को सेकेंड डोज़ का टीका लगाया गया। वहीं महिला स्पेशल एक केंद्र पर 207 महिलाओं ने टीका लगवाया।

जनपद के 87 केंद्रों पर शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों टीका

जनपद के 87 स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार, 11 सितंबर को केवल दूसरी डोज वालों को ही टीका लगाया जाएगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र में 43, ग्रामीण में 35 केंद्रों के साथ ही सात वर्क प्लेस, एक महिला व एक अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र बनाया गया है। सीएमओ डा. बीवी सिंह ने बताया कि वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए हमारा जोर अधिक से अधिक लोगों को जल्द दूसरी खुराक लगवाने पर है। इसी के चलते शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों को ही प्रतिरक्षित किया जा रहा है। इसके लिए सुबह आठ बजे स्लाट खुलेगा और सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक टीकाकरण होगा। केंद्रों पर स्लाट बुक करने वाले एवं सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी