वाराणसी में टीकाकरण व कोरोना रिपोर्ट : छह दिन बाद मिला एक पाजिटिव एक हुआ ठीक

बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मंगलवार को मिले 5113 सैंपलों के परिणाम में एक की रिपोर्ट पाजिटिव रही। वहीं होम आइसोलेशन के एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। वर्तमान में सक्रिय काेरोना मरीजों की संख्या पांच है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 12:21 AM (IST)
वाराणसी में टीकाकरण व कोरोना रिपोर्ट : छह दिन बाद मिला एक पाजिटिव एक हुआ ठीक
बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मंगलवार को मिले 5113 सैंपलों के परिणाम में एक की रिपोर्ट पाजिटिव रही।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मंगलवार को मिले 5113 सैंपलों के परिणाम में एक की रिपोर्ट पाजिटिव रही। वहीं होम आइसोलेशन के एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। वर्तमान में सक्रिय काेरोना मरीजों की संख्या पांच है। वहीं अब तक 82395 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81617 स्वस्थ भी हो चुके हैं और 773 की मौत हो चुकी है। वहीं 2776 सैंपल पेंडिंग हैं, जिनके परिणाम का इंतजार है।

28187 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 110 सत्रों का आयोजन कर 28187 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। इसमें पहली डोज वाले 19627 लाभार्थी व दूसरी डोज लेने वाले 8560 शामिल रहे। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 1004 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के 27183 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया, जिनमें पहली डोज के 18909 व दूसरी डोज के 8274 लाभार्थी शामिल थे। महिला स्पेशल एक केंद्र पर 321 महिलाओं का टीकाकरण किया गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 11 लाभार्थियों को टीका लगवाया।

 चार लाख घरों का भ्रमण कर पूरा किया 1.06 लाख लोगों का सर्वे

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुये शासन ने तैयारी तेज कर दी हैं। इस क्रम में जिले में पोलियो की तर्ज पर कोविड संवेदीकरण व संचारी रोग नियंत्रण विशेष अभियान सात सितंबर से 16 सितंबर तक चलाया गया था। इसके तहत 638 टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों के चार लाख से अधिक घरों का भ्रमण कर, 1.06 लाख लोगों का सर्वे किया। इसमें 5631 व्यक्ति लक्षणयुक्त पाये गये। सभी व्यक्तियों की लगातार जांच की जा रही है। शहरी क्षेत्र में 460 टीमों ने करीब 2.31 लाख घरों का भ्रमण कर 56636 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। इसमें 3424 व्यक्ति लक्षणयुक्त पाये गये हैं। सर्वे में बुखार के लक्षण वाले 6145 व्यक्ति, मलेरिया के लक्षण वाले 161 व्यक्ति पाये गए, जिनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही 5266 गर्भवती तथा दो वर्ष तक के 10224 बच्चे चिन्हित किए गए, जो नियमित टीकाकरण के दौरान किसी भी टीके से छूट गए हैं। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज़ से छूटे 45 वर्ष के ऊपर के करीब 1.51 लाख व्यक्ति मिले जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाई है। इसके अतिरिक्त सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे लक्षण वाले 3822 व्यक्ति तथा बुखार के साथ रक्तश्राव डेंगू के लक्षण वाले 47 मरीज मिले हैं।

chat bot
आपका साथी