Vaccination and Corona Report : 4749 सैंपलों की जांच में सभी निगेटिव, सोमवार को 125 केंद्रों पर लगेगा टीका

बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से रविवार को 4749 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। विगत चार दिन में कोई नया पाजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं होम आइसोलेशन के एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:15 PM (IST)
Vaccination and Corona Report : 4749 सैंपलों की जांच में सभी निगेटिव, सोमवार को 125 केंद्रों पर लगेगा टीका
टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार, 20 सितंबर को जनपद के 125 केंद्रों पर कोरोना टीका लगाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से रविवार को 4749 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। विगत चार दिन में कोई नया पाजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं होम आइसोलेशन के एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। वर्तमान में सक्रिय काेरोना मरीजों की संख्या पांच है। अब तक 82394 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81616 स्वस्थ भी हो चुके हैं और 773 की मौत हो चुकी है।

आज 125 केंद्रों पर लगेगा टीका

टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार, 20 सितंबर को जनपद के 125 केंद्रों पर कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके लिए रविवार रात आठ बजे से ही कोविन पोर्टल पर स्लाट खोले गए थे, जो करीब 10 बजे तक फुल हो गए। स्लाट बुक करा चुके लोगों को सोमवार सुबह 10 बजे से निर्धारित केंद्रों पर प्रतिरक्षित किया जाएगा। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में 65, शहरी क्षेत्र में 45, 13 वर्क प्लेस, एक-एक महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र बने हैं। वहीं राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चौकाघाट, एसवीएम हास्पिटल भेलूपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में केवल द्वितीय डोज का टीकाकरण होगा। शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीयन कराने वालों व ग्रामीण क्षेत्र में पंजीयन कराने के साथ ही आन स्पाट पहुंचने वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।

जिले में 21 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना टीका

टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी से अब तक 21.78 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। इसमें 1670459 लोगों को पहली डोज व 507916 को दोनों डोज दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में 1169219 लोगों को, जबकि शहरी क्षेत्र में 1009156 लोगों को टीका लगा। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जनपद में रिकार्ड 63090 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण से आच्छादित हों, ताकि सभी का जीवन सुरक्षित हो। अब तक करीब 11.83 लाख युवाओं और 45 वर्ष से ऊपर करीब 8.48 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।

chat bot
आपका साथी