संघ लोक सेवा आयोग : घुमावदार विकल्पों ने छुड़ाए यूपीएससी परीक्षार्थियों के पसीने

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक (प्री) परीक्षा में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

By Edited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 12:56 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 03:40 PM (IST)
संघ लोक सेवा आयोग : घुमावदार विकल्पों ने छुड़ाए यूपीएससी परीक्षार्थियों के पसीने
संघ लोक सेवा आयोग : घुमावदार विकल्पों ने छुड़ाए यूपीएससी परीक्षार्थियों के पसीने

वाराणसी, जेएनएन। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक (प्री) परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित हुई। घुमावदार विकल्पों ने जहां परीक्षार्थियों के पसीने छुड़ाए वहीं गणित व रिजनिंग ने भी खूब उलझाया। सिविल सेवा प्रारंभिक की परीक्षा के लिए जनपद में कुल 23614 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनके लिए 48 केंद्र बनाए गए थे। एडीएम सिटी के अनुसार पहली पाली में 10648 ने परीक्षा दी और 12966 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 10473 ने परीक्षा दी और 13141 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

पहले प्रश्नपत्र में जहां डायनामिक और स्टेटिक टॉपिक्स का समन्वय था, वहीं अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं के साथ ही करेंट अफेयर्स से भी सवाल पूछे गए थे। प्रश्नों के विकल्पों में काफी समानता रही, जिनमें से सही विकल्प तलाशने में परीक्षर्थियों के पसीने छूट गए। द्वितीय प्रश्नपत्र क्वालिफाइंग था। इसमें गणित व रिजनिंग के सवाल ज्यादा मुश्किल नहीं थे, लेकिन पैसेज वाले प्रश्न इतने घुमावदार रहे कि परीक्षार्थी शुरू से अंत तक जूझते नजर आए। शुचिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्राध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए थे। वहीं परीक्षा शुरू के 15 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश की अनुमति थी।

सरकारी योजनाओं के साथ ही करेंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे। काफी घुमावदार विकल्प थे, जिससे सवालों को हल करने में थोड़ी परेशानी हुई। - डा. रोहताश, हरियाणा

पहले प्रश्न पत्र में सरल व कठिन प्रश्नों का समन्वय था। वहीं दूसरा प्रश्नपत्र थोड़ा आसान रहा। हालांकि पैसेज वाले प्रश्न थोड़े मुश्किल रहे, जिन्हें हल करने में मशक्कत करनी पड़ी। - आकिब अली, चंदौली

पहले तो केंद्र तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। वहीं प्रश्नपत्र भी थोड़े मुश्किल रहे। हालांकि रिजनिंग व गणित के सवालों को हल करना काफी आसान रहा। - शशि प्रकाश, फैजाबाद

तैयारी के अनुरूप प्रश्न पत्र आए थे। सरकारी योजनाओं व अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न ठीक-ठाक आए थे। रिजनिंग व गणित भी अपेक्षाकृत आसान थे। - अनंत सिंह, वाराणसी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी